Jaipur : No green zone for E-Rickshaws | ई-रिक्शा के लिए नहीं बनी हरी पट्टी, जहां है वहां भी नहीं चल रहे
जयपुरPublished: Apr 06, 2023 01:31:39 am
पर्यावरण (Environment) के लिहाज से देखें तो ई-रिक्शा (E-Rickshaw) सार्वजनिक परिवहन का अच्छा साधन है, लेकिन सही तरीके से संचालन के अभाव में परेशानी का कारण बन गए हैं। ई-रिक्शा संचालन के लिए विशेष हरी पट्टी प्रशासन नहीं बना पाया। चार साल में केवल दो बाजार किशनपोल व चांदपोल में हरी पट्टी बनाई गई मगर वह भी अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गई। हरी पट्टी पर लोग वाहन पार्क कर रहे हैं।
E Rickshaw
जयपुर. पर्यावरण (Environment) के लिहाज से देखें तो ई-रिक्शा (E-Rickshaw) सार्वजनिक परिवहन का अच्छा साधन है, लेकिन सही तरीके से संचालन के अभाव में परेशानी का कारण बन गए हैं। ई-रिक्शा संचालन के लिए विशेष हरी पट्टी प्रशासन नहीं बना पाया। चार साल में केवल दो बाजार किशनपोल व चांदपोल में हरी पट्टी बनाई गई मगर वह भी अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गई। हरी पट्टी पर लोग वाहन पार्क कर रहे हैं। ई-रिक्शा को चलने के लिए जगह ही नहीं बचती है। जबकि यह हरी पट्टी पूरे परकोटे में बनाई जानी थी। ऐसे में चालक ई-रिक्शा को अपने मुताबिक किसी भी तरह चला रहे हैं और परेशानी का कारण बन रहे हैं।
लोगों ने दिए पत्रिका माय सिटी फेसबुक ग्रुप पर सुझाव