Jaipur people are confident about Pahalgam attack, Indian army will give a befitting reply to terrorists

Last Updated:April 23, 2025, 21:19 IST
जयपुर अमर जवान ज्योति पर भारी संख्या में महिलाएं और युवा पहुंचे और आतंकवादियों के खिलाफ नारेबाजी की. लोकल-18 ने अमर जवान ज्योति पर कैंडल मार्च के लिए आए लोगों से बात की.X
अमर जवान ज्योति पर लोगों ने पहलगाम में हुई मरे निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी।
हाइलाइट्स
जयपुर में पहलगाम हमले के खिलाफ कैंडल मार्चलोगों ने आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कीजयपुर के नीरज उधवानी की भी हमले में मौत
जयपुर:- जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद देशभर में लोगों का आक्रोश फूट रहा है. लोग घटना में मरे लोगों के लिए इंसाफ की मांग कर रहें हैं. ऐसे ही आज जयपुर के अमर जवान ज्योति पर जयपुरवासियों ने पहलगाम हमले में मारे गए निर्दोष लोगों को कैंडल मार्च से श्रद्धांजलि दी. जयपुर अमर जवान ज्योति पर भारी संख्या में महिलाएं और युवा पहुंचे और आतंकवादियों के खिलाफ नारेबाजी की.
आतंकवादियों को मिले कड़ी से कड़ी सजालोकल-18 ने अमर जवान ज्योति पर कैंडल मार्च के लिए आए लोगों से बात की, तो इस हमले को लेकर लोगों का कहना है कि इस घटना को जिन आतंकवादियों ने अंजाम दिया है, उन्हें पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा देनी चाहिए और पूरे आंतकवादी संगठन का जड़ से सफाया करना जरूरी है. जयपुर के निवासी राकेश कुमार का इस घटना को लेकर कहना है कि इस घटना में आतंकवादियों के अलावा देश में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जिन्होंने भी मदद की है, उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए.
साथ ही उनका कहना है कि घटना में जयपुर के नीरज उधवानी की भी हत्या हुई है. इसलिए पूरा जयपुर उन सभी परिवारों के साथ खड़ा है. जयपुर में इस घटना को लेकर लोगों में उदासी है. ऐसा नहीं होना चाहिए कि हम हमारे देश में कही भी घूमने जाए और इस प्रकार की घटना हो. इसलिए हमें उम्मीद है कि भारत सरकार द्वारा इस घटना के आतंकियों सहित घटना में जुटे लोगों के खिलाफ भारतीय सेना द्वारा जल्द ही कार्रवाई करेगी, ऐसी हम आशा करते हैं.
जयपुरवासियों को मोदी सरकार से बड़े एक्शन की उम्मीद आपको बता दें कि अमर जवान ज्योति पर लोगों ने मोमबत्ती जलाकर पहलगाम घटना में मारे गए निर्दोष लोगों को श्रद्धांजलि दी. इस घटना को लेकर लोगों में मोदी सरकार से उम्मीद है कि जल्द ही इस हमले के लिए हमारी सेना जवाबी हमला देगी और लोगों को सरकार से एक बड़े एक्शन की उम्मीद है.
जम्मू-कश्मीर में ही क्यों होता आतंकी हमला?राकेश कुमार Local 18 को बताते हैं कि पाकिस्तान की सीमा भारत के अन्य राज्यों से भी लगती है. लेकिन इस प्रकार की आंतकी घटना जम्मू-कश्मीर में ही क्यों होती है. इसका बड़ा कारण है कि जम्मू-कश्मीर में इस प्रकार की घटनाओं के लिए उन्हें वहां पनाह दी जाती है. भारतीय सेना लगातार आतंकवादियों के ठिकानों पर जवाबी कार्रवाई करती है और पड़ोसी देश में सीमा पर लोगों को ऐसी घटनाओं के लिए तैयार किया जाता है. आपको बता दें कि अमर जवान ज्योति पर जयपुर के अलग-अलग संगठन लगातार पहुंच रहे हैं और इस घटना को लेकर नारेबाजी कर रहे हैं.
पहलगाम हमले में जयपुर के नीरज उधवानी की हुई मौतआपको बता दें कि पहलगाम आतंकवादी हमले में 27 लोगों की जान गई है और 20 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना में जयपुर के 33 साल के नीरज उधवानी जो अपनी पत्नी के साथ पहलगाम घूमने गए थे, उनकी भी हत्या हुई है. आज शाम तकरीबन 8 बजे जयपुर मालवीय नगर मॉडल टाउन स्थित फारेस्ट व्यू रेजीडेंसी, जहां उनका घर है, वहां उनका शव पहुंचा. नीरज उधवानी दुबई में जॉब करते थे और वह आखरी बार जयपुर मकर संक्रांति पर आए थे.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 23, 2025, 21:19 IST
homerajasthan
पहलगाम हमले को लेकर जयपुर के लोगों में आक्रोश, मरने वालों को दी श्रद्धांजलि