न्यूजीलैंड पर जीत से उत्साहित हैं जयपुर के खिलाड़ी, ऑस्ट्रेलिया फतेह के लिए भारतीय टीम अपनाएं ये रणनीति

Last Updated:March 03, 2025, 14:50 IST
Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड पर जीत हासिल हासिल करने बाद भारतय टीम की निगाहें ऑस्ट्रेलिया से होने वाले सेमीफाइनल पर है. जयपुर में क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों ने कहा कि दुबई की पिच स्पीनर फ्रेंडली है. भार…और पढ़ेंX
सवाई मानसिंह स्टेडियम में प्रेक्टिस करते किक्रेट खिलाड़ी.
हाइलाइट्स
भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई.भारत और ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल 4 मार्च को दुबई में होगा.जयपुर के खिलाड़ियों का मानना है कि भारत के स्पीनर्स मैच जिताएंगे.
जयपुर. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है. चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रन से हरा दिया है और सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. अब सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर आमने-सामने होंगे. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खूब उत्साह और इंतजार है. आपको बता दें कि भारत- ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला 4 मार्च को दुबई में होगा. साथ ही चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मार्च को होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर लोकल 18 ने जयपुर में क्रिकेट खिलाड़ियों से बात की तो उनका कहना है कि भारत लगातार मैच जीत रही है और ऐसे ही जीत का सिलसिला बरकरार रहा तो भारत एक बार फिर से चैंपियंस ट्रॉफी में विजेता बनेगा. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किक्रेट खेलने वाले युवाओं को भारत ऑस्ट्रेलिया मैंच का बेसब्री से इंतजार हैं, जिसके बाद भारत ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचेगी.
भारतीय टीम ने दी है हर टीम को पटखनी
आपको बता दें चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में हो रहा है, लेकिन मेजबान टीम पहले ही लीग से बाहर हो चुकी है. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड हराकर अपनी जगह सेमीफाइनल में बनाई है. सालों से किक्रेट खेल रहे राष्ट्रीयदीप यादव बताते हैं कि जिस प्रकार भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार स्पीनर का प्रयोग किया, वैसे ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी यही रणनीति रखेंगे, तो भारत आसानी से मैच जीत सकती है.
भारत की बैटिंग और बॉलिंग दोनों है मजबूत
भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हर बार कांटे का होता है. दोनों ही टीमें आखरी बॉल तक मुकाबले में संघर्ष करती है, इसलिए उम्मीद है कि इस बार भारत-ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंचेंगे. राष्ट्रीयदीप यादव बताते हैं कि भारत की बैंटिंग और बॉलिंग दोनों ही टीम की मजबूती है, लेकिन जिस प्रकार से दुबई की पिच खेल रही है, वहां स्पीनर्स को ज्यादा मदद मिल रही है और भारतीय टीम के पास 4 वर्ल्ड क्लास स्पीनर हैं ,जो कभी भी मैच पलटने का दम रखते हैं. न्यूजीलैंड के मैच में भी स्पीनर्स ने अपनी बॉलिंग से भारत को मैच जीताने का काम किया है.
ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल जीतेगी भारतीय टीम
राष्ट्रीयदीप यादव बताते हैं कि 4 मार्च को दुबई में होने वाले भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच में भारत एक बार फिर पूरे जोश के साथ उतारेगा. यादव बताते हैं कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी और अन्य सीरीज में कई मैच जीत चुकी है, लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला सबसे हाइलाइट होता हैं, लेकिन इस बार भारतीय टीम अपनी पूरी रणनीति के साथ मैच खेलने उतरेगी और जरूर जीतेगी. आपको बता दें रविवार को दुबई में हुए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी और भारत को 249 का लक्ष्य दिया था, जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 45.3 ओवर में 205 रन बनाकर ऑलआउट हो गई थी.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 03, 2025, 14:47 IST
homecricket
भारत ने न्यूजीलैंड को दी पटखनी, अब ऑस्ट्रेलिया से होगी फाइनल के जंग