Rajasthan

Jaipur PNB Bank Loot Update: Accused Is Singer And Youtuber Target Was To Rob A Bank Every Year | यूट्यूबर और सिंगर है बैंक लूटने वाला आरोपी, हर साल एक बैंक लूटने का था टारगेट, तीसरी वारदात में ही पकड़ा गया

इन दो वारदात का हुआ खुलासा


आरोपी भरतलाल से पूछताछ में सामने आया कि 8 फरवरी 2022 को विधायकपुरी थाना इलाके में चौमूं हाउस के पास सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया में उसने अपने रिश्तेदार विनोद मीणा के साथ मिलकर 15 लाख 30 हजार रुपए और बैंक के ग्राहकों से नकदी और सोने-चांदी के जेवर लूट लिए थे। उसने 6 मार्च 2023 को अजमेर रोड स्थित श्याम नगर थाना इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक से 10 लाख 73 हजार 562 रुपए और शाखा प्रबंधक की 40 ग्राम सोने की चेन लूट की दूसरी वारदात की। आरोपी ने हर साल एक बैंक में लूट का टारगेट बना रखा था। लूट के बाद आरोपी अपने परिचित के घर रहने लग जाता था। कुछ दिन बाद दूसरी जगह चला जाता था। घटना के बाद वह अखबारों और सोशल मीडिया पर नजर रखता था।

आरोपी है सिंगर और यूट्यूबर


पुलिस ने भरतलाल से पूछताछ की तो वह हकलाने लगा। कभी बोली बदली तो कभी बेहोश होने का नाटक किया। पूछताछ में वह लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस को उसके मोबाइल में कई वीडियो मिले, जिसमें वह गाना गाते हुए व सामान्य तरीके से बोलते हुए दिखाई दिया। उसने खुद को सिंगर और यूट्यूबर बताया और यू-ट्यूब पर अपलोड वीडियो भी दिखाए।

यह भी पढ़ें

कैशियर को तीन गोली लगी लेकिन बैंक लुटने से बचा लिया, उसे खून देने कोई नहीं आया तो SHO or ASI ने खून देकर बचाई जान

मकान बेचकर लिया था किराए का मकान

मूलत: कोटपूतली निवासी भरत लाल का शास्त्री नगर में मकान था, जिसको उसने वर्ष 2019 में बेचकर गोकुलपुरा, करधनी में दूसरा मकान खरीदा था। वह इस मकान में रहने के बजाय सिविल लाइंस में किराए के कमरे में रहता था। इस कमरे को उसने गीत-संगीत का रियाज करने और लूट के बाद छिपने के उपयोग में लिया।

मंकी कैप पहनकर करता था वारदात

बैंक में लूट के लिए घुसने से पहले आरोपी अपने चेहरे पर मास्क, हाथों में ग्लव्स व सिर पर मंकी कैप लगा लेते थे, ताकि सीसीटीवी कैमरों में कैद होने के बाद भी उनकी पहचान न हो सके। भरतलाल ने पूर्व में लूट की दोनों वारदात भी इसी तरह से की थी।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस बैंक में लूट की कोशिश के बाद शहर में नाकाबंदी, कैशियर को मारी गोली, भीड़ ने एक लुटेरे को दबोचा

गोली लगने से घायल दूसरा आरोपी एसएमएस में भर्ती

भरतलाल के साथी मनोज मीणा के पैर में गोली लगी थी। इसके बाद भी वह सोडाला तक भागने में सफल हो गया था। पुलिस ने उसे सिविल लाइंस मेट्रो स्टेशन के पास से पकड़ा था। आरोपी का एसएमएस अस्पताल में उपचार चल रहा है।

राजपूत सभा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

श्रीराजपूत सभा के अध्यक्ष राम सिंह चंदलाई ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पंजाब नेशनल बैंक में लूट के प्रयास को रोकने वाले हेड कैशियर नरेन्द्र सिंह शेखावत के लिए मुआवजा, सम्मान देने की मांग की है। श्रीराजपूत सभा का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों से बात कर नरेन्द्र सिंह को बैंक से मुआवजा के साथ प्रमोशन देने के लिए बात करेगा।

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj