दिलजीत के कार्यक्रम पर जयपुर पुलिस सजग-ब्लैक एवं फर्जीवाड़े पर नजर
निराला समाज टीम जयपुर।
दिलजीत के आज होने वाले कार्यक्रम को लेकर जयपुर पुलिस ED की कार्रवाई के बाद अलर्ट मोड़ पर आ गई है। टिकटों की फर्जी बिक्री को लेकर जयपुर पुलिस ने दिलजीत के प्रशंसकों को टिकट खरीद एवं कालाबाजारी को लेकर सजग सतर्क रहने को कहा है।
जेसीबी में आयोजित दिलजीत दो सांझ के कार्यक्रम Dil-luminal Tour के लिए जयपुर पुलिस ने फर्जी प्रवेश पत्रों से बचने के लिए हैल्प लाइन नम्बर जारी किए हैं।
पुलिस ने माना है कि दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट के आने लाइन टिकट कई माध्यम से अनाधिकृत रूप से बेचे जा रहे हैं, ऐसे में किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए वैध साइड जोमोटो लाइव एवं स्कोप एंटरटेनमेंट से प्राप्त हुए टिकटों से ही कार्यक्रम में प्रवेश मिलेगा।
जयपुर पुलिस ने पर्यटक पुलिस थाना, कंट्रोल रूम वाट्सएप एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष में इस तरह की अवैध बिक्री की जानकारी देने की अपील की है, गौरतलब है कि पिछले दिनों अनाधिकृत साइट्स से दिलजीत दो सांझ के अवैध टिकटों की बिक्री ओर कालाबाजारी की खबरें उजागर होने के बाद ईडी के द्वारा जयपुर दिल्ली मुंबई में कार्यवाही की गई थी। जिसके चलते आज होने वाले प्रोग्राम के लिए जयपुर पुलिस पहले से ही सजग और सतर्क हो गई है।