जयपुर पुलिस ने पकड़ा शातिर लुटेरा:भागने के दौरान हाथ-पैर में लगी चोट, बाइक सहित पत्थरों पर गिरा बदमाश

निराला समाज टीम जयपुर।
जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने पर्स स्नेचिंग मामले में शातिर लुटेरे को अरेस्ट किया।
जयपुर पुलिस ने पर्स स्नेचिंग के मामले में मास्टर माइंड बदमाश व उसके नाबालिग दोस्त को पकड़ा है। पुलिस से बचने के लिए बदमाश बाइक लेकर पत्थरों में जा गिरा। हाथ-पैर में चोट लगने के बाद भी बदमाश ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पर्स स्नेचिंग कर लूटे गए 18 मोबाइल बरामद किए हैं। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

DCP (ईस्ट) तेजस्वनी गौतम ने बताया- लूट के मामले में आरोपी आकाश मेहरा (20) निवासी कोतवाली टोंक को अरेस्ट किया है। वह मालियों की ढाणी मुहाना में किराए से रहकर पर्स स्नेचिंग की वारदात करता है। वह अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर तेजी से बाइक पर महिलाओं से पर्स लूट की वारदात करता था।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पर्स स्नेचिंग कर लूटे गए 18 मोबाइल व वारदात में यूज बाइक जब्त की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने 30-32 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना जताई गई है।
पत्थरों पर गिरने से हाथ-पैर में लगी चोट
पिछले दिनों लगातार बढ़ती पर्स स्नेचिंग की वारदात को लेकर स्पेशल टीम बनाई गई थी। गौरव टावर के आस-पास हुई वारदातों के CCTV फुटेजों को भी खंगाला गया। फुटेज के आधार पर रविवार दोपहर बाइक सवार संदिग्ध का पीछा किया। गौरव टावर से निकले संदिग्ध बदमाश ने पुलिस को पीछा करते देखकर बाइक दौड़ाई।
पुलिस से बचने के लिए शेयर मार्केट एक्सचेंज ऑफिस के पास से जाते समय डिवाइडर के पास पत्थरों पर वह बाइक सहित गिर गया। हाथ-पैर में चोट लगने के बाद भी बाइक छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस के पकड़ कर पूछताछ करने पर पर्स स्नेचिंग की वारदात करना स्वीकार किया। पूछताछ में बताया- पर्स स्नेचिंग के बाद उसमें रखा सामान, मोबाइल व कैश निकाल लेते थे। कीमती चीजों को निकालने के बाद पर्स को फेंक देते।