जयपुर पुलिस न्यू ईयर चालान कार्रवाई

Last Updated:January 02, 2026, 10:06 IST
Jaipur News: जयपुर पुलिस ने न्यू ईयर पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई की है. 2 दिनों में 1700 से ज्यादा चालान काटे गए, जिनमें 445 केस शराब पीकर गाड़ी चलाने के थे. पुलिस ने 3 लेयर सिक्योरिटी के साथ 5 लाख पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित की.
ख़बरें फटाफट
जयपुर पुलिस न्यू ईयर चालान कार्रवाईजयपुर पुलिस न्यू ईयर चालान कार्रवाई
जयपुर: नए साल के स्वागत में गुलाबी नगरी जयपुर पूरी तरह से जश्न के माहौल में डूबी रही. आतिशबाजी और डीजे की धुन पर जहां युवाओं ने कदम थिरकाए, वहीं जयपुर पुलिस ने हुड़दंगियों और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जमकर हंटर चलाया. ‘गाड़ी तेरा भाई चलाएगा’ के जोश में होश खोने वाले नशेड़ी चालकों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाकर भारी संख्या में चालान काटे.
रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक और सुरक्षा व्यवस्था31 दिसंबर और 1 जनवरी को जयपुर में ऐसा माहौल था मानो पूरी दुनिया के पर्यटक एक साथ शहर में सिमट आए हों. ऐतिहासिक इमारतों, बाजारों, रिजॉर्ट्स, होटल्स और क्लबों में भारी भीड़ देखी गई. आंकड़ों के मुताबिक, इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए लगभग 5 लाख पर्यटक जयपुर पहुंचे. पर्यटकों की इस भारी संख्या को देखते हुए कानून-व्यवस्था और यातायात प्रबंधन के लिए 1000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था. सुरक्षा घेरे को अभेद्य बनाने के लिए 4 एडिशनल डीसीपी, 6 एसीपी, 13 इंस्पेक्टर सहित 300 ट्रैफिक पुलिसकर्मी और 600 से ज्यादा एसआई व कांस्टेबल तैनात रहे. शहर में 3 लेयर सिक्योरिटी प्लान लागू किया गया था.
1700 से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाईपुलिस की सख़्ती का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2 दिनों के भीतर 1700 से ज्यादा वाहनों पर कार्रवाई की गई. जयपुर पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, अलर्ट मोड पर रहते हुए 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी तक मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-185 के तहत शराब पीकर वाहन चलाने वाले 445 चालकों पर कार्रवाई की गई. वहीं, अन्य ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में 1293 चालान काटे गए. पुलिस ने बीएनएसएस (BNSS) की धारा 170 के तहत 49 ड्राइवरों को हिरासत में भी लिया. बिना हेलमेट, ओवर स्पीडिंग और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई. पुलिस ने न केवल वाहन जब्त किए, बल्कि लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी भी दी.
सार्वजनिक स्थानों पर नशे में झूमते दिखे लोगजवाहर सर्किल, जीटी और शहर की चौपाइयों पर देर रात तक लोग शराब के नशे में झूमते नजर आए. पुलिस ने शहर की चारों दिशाओं में 45 से अधिक अतिरिक्त नाके लगाए थे. कुछ इलाकों में अत्यधिक नशे में पाए गए लोगों के प्रति पुलिस ने मानवीय दृष्टिकोण भी दिखाया और उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने की व्यवस्था की. क्लबों और पार्टी स्थलों के बाहर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर सुनिश्चित किया गया कि कोई भी हुड़दंग न कर सके.
24 घंटे सफाई व्यवस्था और सुविधाएंपर्यटकों की भारी भीड़ के बीच जयपुर नगर निगम भी अलर्ट मोड पर रहा. शहर के प्रमुख पर्यटन स्थलों जैसे जलमहल, अल्बर्ट हॉल और आमेर किले के पास मोबाइल टॉयलेट्स की व्यवस्था की गई थी. सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सफाईकर्मी 24 घंटे शिफ्टों में तैनात रहे. सड़कों से अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ यह सुनिश्चित किया गया कि नए साल के पहले दिन शहर स्वच्छ और सुंदर दिखे.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
January 02, 2026, 09:25 IST
homerajasthan
‘अब गाड़ी तेरा भाई नहीं चलाएगा’: न्यू ईयर पर जयपुर पुलिस ने उतारा नशा: 1700…



