Rajasthan
Jaipur police was seen disrespecting the dead body | शव की बेकद्री करती दिखी जयपुर पुलिस, ई रिक्शे में सड़क पर लटकते रहे लाश के सिर—पैर, SHO ने कहा— हम क्या करें
जयपुरPublished: Jan 22, 2023 07:46:48 pm
जयपुर पुलिस की ओर से शव की बेक्रदी करने का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है।

शव की बेकद्री करती दिखी जयपुर पुलिस, ई रिक्शे में बाहर लटकते रहे मृतक के सिर—पैर, SHO ने कहा— हम क्या करें
जयपुर। जयपुर पुलिस की ओर से शव की बेक्रदी करने का एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक के शव को एसएमएस अस्पताल ले जाया जा रहा है। इस वीडियो में आगे पुलिस की चेतक और पीछे एक ई रिक्शा में युवक का शव दिख रहा है। जिसमें युवक के सिर और पैर ई रिक्शा से बाहर लटकते दिख रहे है।