jaipur polo session 2022 | जयपुर पोलो सीजन 2022 सोमवार से.. फिर होगा 16 गोल का पोलो टूर्नामेंट… प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पोलो खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

+8 हैंडिकैप खिलाड़ी, अर्जेंटीना के टॉमस एफ लोरेंटे खेलेंगे…इस बार भी होगा लेडीज पोलो मैच का आयोजन… पांच टूर्नामेंट और चार एग्जिबीशन मैच
जयपुर
Published: January 31, 2022 08:40:51 pm
जयपुर। बहुप्रतीक्षित जयपुर पोलो सीजन 2022, राजस्थान पोलो क्लब (आरपीसी) में 1 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। यह 27 फरवरी तक आयोजित होगा। इस वर्ष भी यह सीजन कोविड-19 महामारी और जयपुर में जनवरी माह में अत्यधिक ठंड पडऩे के कारण एक माह देरी से शुरू हो रहा है। इस सीजन का मुख्य आकर्षण एक बार फिर से 16 गोल का सवाई भवानी सिंह, एमवीसी के लिए जयपुर ओपन टूर्नामेंट होगा। यह टूर्नामेंट 21 से 27 फरवरी तक होगा। यह हाई-हैंडीकैप मैच पिछले वर्ष भी जयपुर ओपन चैंपियनशिप के तहत खेला गया था। इस सीजऩ में +8 हैंडिकैप खिलाड़ी, अर्जेंटीना के टॉमस एफ लोरेंटे भी भाग लेंगे। यह जानकारी पद्मनाभ सिंह ने सोमवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता में दी। इस अवसर पर राजस्थान पोलो क्लब (आरपीसी) के ऑनररी सेक्रेटरी दिग्विजय सिंह और नरेंद्र सिंह भी मौजूद रहे। 14-गोल का सिरमौर कप टूर्नामेंट 14 फरवरी से 20 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
दिसंबर में भी 3 टूर्नामेंट आयोजित किए
पद्मनाभ ने प्रेस वार्ता में कहा कि, जयपुर तेजी से देश में एक अग्रणी पोलो डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है। राजस्थान पोलो क्लब ने दिसंबर में भी 3 टूर्नामेंट्स आयोजित किए थे, जिन्हें शहर के पोलो प्रेमियों ने खूब सराहा था। हालांकि महामारी के कारण बाधा उत्पन्न हुई है, लेकिन हम पोलो के खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
महिला पोलो मैच
पद्मनाभ सिंह ने आगे बताया कि पिछले सीजन में मैच की सफलता और भारी उत्साह को देखते हुए, जयपुर पोलो सीजन में इस वर्ष पुन लेडीज पोलो मैच आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य महिलाओं को हॉर्स पोलो के खेल में ज्यादा से ज्यादा हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित करना है। इसका आयोजन 26 फरवरी को दीया कुमारी फाउंडेशन लेडीज पोलो के नाम से किया जाएगा।
ये टूर्नामेंट होंगे आयोजित
– गायत्री देवी मेमोरियल कप (8 गोल) 1 फरवरी से 6 फरवरी तक
– सवाई मान सिंह गोल्ड वास (10 गोल) का आयोजन 7 फरवरी से 13 फरवरी तक होगा।
– इसी तरह 14 फरवरी से 27 फरवरी तक आरपीसी कप (6 गोल) का आयोजन किया जाएगा।
– 14 गोल का सिरमूर कप 14 से 20 फरवरी तक
– 16 गोल का सवाई भवानी सिंह एमवीसी 21 से 27 फरवरी तक
– युवा प्रतिभाओं और नए पोलो खिलाडिय़ों को बढ़ावा देने के लिए 28 फरवरी से 6 मार्च तक आउट ऑफ द हैट टूर्नामेंट भी होगा।
ये होंगे एग्जिबीशन मैच
– 5 फरवरी को रघु सिन्हा माला माथुर मैमोरियल कप
– 12 फरवरी को पृथी सिंह बारिया कप
– 19 फरवरी को पद्मनी देवी इंटरनेशनल शील्ड
– 26 फरवरी को दिया कुमारी फाउंडेशन लेडिज पोला
ये खिलाड़ी दिखाएंगे जलवा
इस पोलो सीजन में खेल के टॉप पोलो खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें टॉमस एफ लोरेंटे (+8); ऑगस्टिन ग्रेसिया ग्रॉसी (+7); मैनुअल एफ लोरेंटे, क्रिस मैकेंज़ी, जुआन क्रूज़ लोसादा (+6 प्रत्येक); डेनियल ओटामेंडी, लांस वॉटसन और सिमरन शेरगिल (+5 प्रत्येक); एचएच द महाराजा ऑफ जयपुर, समीर सुहाग और सैयद शमशीर अली (+4 प्रत्येक); गोंजालो यानज़ोन और लेफ्टिनेंट कर्नल विशाल चौहान (+3 प्रत्येक); चार्ली तिघे और सलीम आज़मी (+2 प्रत्येक) और उदय कलान (+1) शामिल हैं। पोलो टूर्नामेंट में सेना के कुछ अधिकारी भी हिस्सा लेंगे।

जयपुर पोलो सीजन 2022 सोमवार से.. फिर होगा 16 गोल का पोलो टूर्नामेंट… प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पोलो खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
अगली खबर