जयपुर प्रवासी राजस्थानी दिवस 2025: मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों की उपस्थिति

राजस्थान न्यूज लाइव: राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित होने जा रहे प्रवासी राजस्थानी दिवस कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. यह कार्यक्रम राज्य की संस्कृति, निवेश और प्रवासी समाज के महत्व को दर्शाता है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री, राज्यपाल, देश के कई दिग्गज उद्योगपति एवं गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे. यह एक महत्वपूर्ण मंच होगा जहां प्रवासी राजस्थानी अपने अनुभव साझा करेंगे और राज्य के विकास में योगदान पर चर्चा करेंगे.
मुख्यमंत्री का कार्यक्रम और उद्घाटन सत्र
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे.
प्रस्थान: मुख्यमंत्री सुबह 9.30 बजे CMR (मुख्यमंत्री निवास) से JECC, सीतापुरा के लिए रवाना होंगे.
उद्घाटन सत्र: वे सुबह 10 बजे कार्यक्रम स्थल JECC, सीतापुरा पहुंचेंगे.
उपस्थिति: उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक उपस्थित रहेंगे. इसके बाद लंच और विभिन्न सत्रों में भाग लेंगे.
समापन: शाम 7 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिनर का आयोजन होगा, जिसमें मुख्यमंत्री की उपस्थिति संभावित है.
केंद्रीय और राज्य स्तरीय गणमान्य व्यक्तिइस कार्यक्रम में केंद्र सरकार के कई महत्वपूर्ण मंत्री शामिल हो रहे हैं, जो इस इवेंट के महत्व को बढ़ाते हैं.
उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे:
केंद्रीय जल शक्ति मंत्री C.R. पाटिल
केंद्रीय कानून और न्याय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (शाम के कार्यक्रम में शामिल होंगे)
रात्रि कार्यक्रम (सांस्कृतिक और डिनर) में शामिल होंगे:
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर
केंद्रीय खान एवं कोयला मंत्री G. किशन रेड्डी
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत
केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्यमंत्री जयन्त चौधरी
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान
उद्योगपतियों का विशेष सेशनकल के सत्र में कई दिग्गज उद्योगपति और शिक्षाविद शामिल होंगे, जिनमें शामिल हैं: अनिल अग्रवाल, हरि मोहन बांगड़, दीपाली गोयनका, माधव सिंघानिया, प्रिया अग्रवाल, अंजलि सिंह, उमेश चौधरी, संजय अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल, मोतीलाल ओसवाल, अनिल गुप्ता, विनोद चौधरी, कमल बाली, प्रो. वी. रामगोपाल राव, प्रो. अशोक बनर्जी, प्रो. अविनाश कुमार अग्रवाल, अमिताभ भट्टाचार्य, रोहित साबू, डॉ. जयवीर सिंह राठौड़, डॉ. विपिन गोयल, संजय झावर, अरुण मिश्रा और मनीष खंडेलवाल.
इन सत्रों में उद्योगपतियों के अनुभव साझा करने के साथ ही प्रवासी राजस्थानी समाज के लिए नीतियों और राज्य में निवेश के अवसरों पर विस्तृत चर्चा होगी.



