Jaipur Prithviraj Nagar Bisalpur Drinking Water Distribution System | 560 किलोमीटर में पेयजल वितरण तंत्र, बनेंगे 10 उच्च जलाशय, 3.50 लाख की आबादी को मिलेगा फायदा

जयपुरPublished: Jan 28, 2024 12:54:53 pm
Jaipur Prithviraj Nagar: राजधानी के पृथ्वीराज नगर की करीब 150 से अधिक कॉलोनियों के लिए राहत की खबर है। जलदाय विभाग यहां घर—घर बीसलपुर पानी की आपूर्ति शुरू कर देगा। इसके लिए यहां 10 टंकियां बनाने के साथ 560 किलोमीटर क्षेत्र में पेयजल लाइन डालने का काम शुरू कर दिया है।
560 किलोमीटर में पेयजल वितरण तंत्र, बनेंगे 10 उच्च जलाशय, 3.50 लाख की आबादी को मिलेगा फायदा
जयपुर। राजधानी के पृथ्वीराज नगर की करीब 150 से अधिक कॉलोनियों के लिए राहत की खबर है। जलदाय विभाग अलगे एक साल से डेढ़ साल के बीच यहां घर—घर बीसलपुर पानी की आपूर्ति शुरू कर देगा। इसके लिए यहां 10 टंकियां बनाने के साथ करीब 560 किलोमीटर क्षेत्र में पेयजल लाइन डालने का काम शुरू कर दिया है। इससे क्षेत्र की करीब साढ़े तीन लाख की आबादी को बीसलपुर का पानी मिल सकेगा।