Jaipur Railway News: जयपुर से मुंबई- हावड़ा के लिए रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेनें, नोट कर लीजिए रूट और टाइमिंग

Last Updated:March 19, 2025, 14:42 IST
Jaipur Railway News: जयपुर जंक्शन पर विकास कार्य होने के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर से मुंबई और हावड़ा के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है. जिससे यात्रियों…और पढ़ें
रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन
हाइलाइट्स
जयपुर से मुंबई और हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेंगीखातीपुरा स्टेशन से मुंबई सेंट्रल के लिए ट्रेन मार्च में चलेगीहावड़ा स्पेशल ट्रेन 18 मार्च से खातीपुरा स्टेशन से हुई शुरू
जयपुर:- जयपुर जंक्शन पर रीडेवलपमेंट का कार्य चल रहा हैं, इसलिए जयपुर के बाकी रेलवे स्टेशन से स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है, ऐसे में उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए जयपुर से मुंबई और हावड़ा के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया गया है. बता दें, कि उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा इन ट्रेनों को मार्च में ही चलाया जाएगा, और यह ट्रेनें सीमित दिनों के लिए उपलब्ध रहेंगी. वहीं रेलवे द्वारा इस रूट पर मुंबई हावड़ा स्पेशल ट्रेन चलाने से वेटिंग की समस्या कम होगी. ऐसे में जानते हैं कौनसी ट्रेनें रेलवे चला रही है, और क्या रहेगी इनकी टाइमिंग
रेलवे अधिकारियों ने कही ये बातरेलवे के अधिकारियों के अनुसार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्पेशल रूप से जयपुर से मुंबई और हावड़ा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. ये स्पेशल ट्रेनें उन यात्रियों के लिए फायदेमंद साबित होंगी, जिन्हें इन रूट पर कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहे हैं. वहीं इन ट्रेनों के संचालन की जानकारी लोग रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी रेलवे स्टेशन से ले सकते हैं.
जयपुर के खातीपुरा रेलवे स्टेशन से चलेगी मुंबई सेंट्रलआपको बता दें जल्द ही मार्च के महीने में जयपुर से मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेन खातीपुरा रेलवे स्टेशन से संचालित होगी. गाड़ी संख्या 09001 मुंबई सेंट्रल-खातीपुरा स्टेशन त्रि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 19, 22, 24, 26 और 29 मार्च 2025 को चलेगी. यह ट्रेन सोमवार, बुधवार और शनिवार को मुंबई सेंट्रल से रात 10:20 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 4:40 बजे खातीपुरा पहुंचेगी. वहीं मुंबई स्पेशल ट्रेन वापसी में, गाड़ी संख्या 09002 खातीपुरा स्टेशन मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन 18, 20, 23, 25, 27 और 30 मार्च 2025 को चलेगी, यह ट्रेन मंगलवार, गुरुवार और रविवार को खातीपुरा से शाम 7:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:30 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी.
यह स्पेशल ट्रेन बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, उधना, भरूच, वडोदरा, आणंद, साबरमती, मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, फालना, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़ और जयपुर स्टेशनों पर रुकते हुए संचालित होगी, इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों के लिए 4 सेकेंड एसी, 10 थर्ड एसी, 2 पावर कार सहित कुल 16 डिब्बे होंगे.
खातीपुरा से चलेगी हावड़ा स्पेशल ट्रेनवहीं, जयपुर के खातीपुरा स्टेशन से मुंबई के अलावा जयपुर हावड़ा स्पेशल ट्रेन भी 18 मार्च से शुरू हो गई है. बता दें, कि जयपुर से गाड़ी संख्या 03008 खातीपुरा-हावड़ा स्पेशल ट्रेन, खातीपुरा से सुबह 5:30 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 3:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी. यह स्पेशल ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज, गोविंदपुरी, इटावा, फतेहाबाद, शमशाबाद टाउन, आगरा कैंट, भरतपुर, बांदीकुई और दौसा स्टेशनों पर रुकेगी. वहीं जयपुर से चलने वाली मुंबई और हावड़ा स्पेशल ट्रेनों की जानकारी यात्री रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट से ले सकते हैं.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
March 19, 2025, 14:42 IST
homerajasthan
जयपुर से मुंबई और हावड़ा के लिए चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, जानें डिटेल