Jaipur raje will hit many targets with one arrow from dev darshan and birthday festival show of her strength in poonia rathore stronghold region
हाइलाइट्स
समर्थकों की भीड़ जुटाकर बीजेपी सेंट्रल लीडरशिप को मुख्यमंत्री फेस की रेस में बने रहने का देंगी मैसेज
राजस्थान बीजेपी ने वसुंधरा के जन्मदिन महोत्सव से किया किनारा, पूर्व मंत्री, विधायक और नेता राजे के साथ
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने साधी चुप्पी, बताया जा रहा वसुंधरा राजे का पर्सनल इवेंट
एच. मलिक
जयपुर. राजस्थान विधानसभा के इस चुनावी वर्ष में राजनीति का शबाब पर पहुंचना लाजिमी है. प्रदेश के दोनों बड़े दल कांग्रेस और बीजेपी (Congress and BJP) अंदरूनी सियासी संग्राम के जूझ रहे हैं. कांग्रेस में तो खैर सियासी दांवपेंच पिछले 4 साल से देखे जा रहे हैं, लेकिन बीजेपी में अब पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के अति सक्रिय होने से राजनीति तेज हो गई है. पिछले माह आदिवासी अंचल के वेणेश्वर धाम में देवदर्शन के बाद अब राजे ने 4 मार्च को चूरू के सालासर में बड़ा आयोजन करने का ऐलान किया है.
दरअसल, पिछले दिनों जयपुर के कार्यक्रम में मंच पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का करीबी दिखने के बाद राजे की बीजेपी के पोस्टरों में भी वापसी हुई. इससे विरोधी धड़े में फिर से घमासान मच गया है. धार्मिक यात्रा और मंदिरों में देव दर्शन के जरिए वसुंधरा राजे खुद के सीएम की रेस में बने होने का मैसेज देती रही हैं. अब चुनावी साल में सालासर में चार मार्च को हो रहे इस आयोजन से वे अपनी ताकत दिखाएंगी. साथ ही केंद्रीय नेतृत्व और अपने समर्थकों के बीच अपनी दावेदारी का भी मैसेज देंगी. यह अलग बात है कि भाजपा में चल रही उठापठक के बीच इसके कई सियासी मायने भी निकलेंगे.
आपके शहर से (जयपुर)
वसुंधरा राजे जन्मदिन पर दिखाएंगी शक्ति प्रदर्शन, क्या वाकई राजस्थान भाजपा में नहीं चल रहा सबकुछ ठीक?
राजनीतिक विरोधियों के घर में दिखाएंगी ताकत
वसुंधरा राजे सालासर देव दर्शन और जन्मदिन महोत्सव से एक तीर से ही कई निशाने साधेंगी. इस आयोजन से राजे सेंट्रल लीडरशिप को यह मैसेज देने की कोशिश करेंगी कि उनके पीछे समर्थकों की बड़ी फौज है. वे मैसेज देंगी कि वह न सिर्फ सीएम फेस की दौड़ में हैं, बल्कि प्रदेश की बड़ी क्राउडपुलर नेता हैं. दरअसल, सालासर चूरू जिले में है और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और विधानसभा में उप नेता राजेंद्र राठौड़ दोनों का गृह जिला भी चूरू है. दोनों नेता उनके विरोधी खेमे के हैं. ऐसे में सालासर का चयन रणनीति के तहत किया गया है.
वागड़ अंचल के बाद अब शेखावाटी में दस्तक
वागड़ के बाद अब शेखावाटी अंचल में यह कार्यक्रम उनके जन्मदिन से चार दिन पहले हो रहा है. उनके समर्थक इसे राजे के जन्मदिन महोत्सव के रूप में प्रचारित कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि इस महोत्सव में एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटेगी. जन्मदिन के कार्यक्रम के बहाने वसुंधरा का यह इस साल का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगा. आयोजन की व्यवस्थाओं का जिम्मा वसुंधरा के पूर्व मंत्रियों, विधायकों और नजदीकी नेताओं ने संभाल रखा है.
पार्टी ने किनारा किया, पर बड़े नेता हैं साथ
दरअसल, वसुंधरा के जन्मदिन पर हो रहे इस आयोजन को पार्टी नेतृत्व की तरफ से घोषित नहीं किया गया है. क्योंकि ये पार्टी का नहीं, बल्कि वसुंधरा का अपना पर्सनल इवेंट है. इसीलिए इस कार्यक्रम पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. यह अलग बात है कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, युनूस खान, राजपाल सिंह शेखावत, प्रताप सिंह सिंघवी सहित कई नेता लगातार अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में बैठकें करके इसे ऐतिहासिक बनाने के इंतजामों में लगे हुए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly election, Jaipur news, Satish Poonia, Vasundhara raje
FIRST PUBLISHED : March 01, 2023, 06:25 IST