Rajasthan

Jaipur raje will hit many targets with one arrow from dev darshan and birthday festival show of her strength in poonia rathore stronghold region

हाइलाइट्स

समर्थकों की भीड़ जुटाकर बीजेपी सेंट्रल लीडरशिप को मुख्यमंत्री फेस की रेस में बने रहने का देंगी मैसेज
राजस्थान बीजेपी ने वसुंधरा के जन्मदिन महोत्सव से किया किनारा, पूर्व मंत्री, विधायक और नेता राजे के साथ
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने साधी चुप्‍पी, बताया जा रहा वसुंधरा राजे का पर्सनल इवेंट

एच. मलिक

जयपुर. राजस्थान विधानसभा के इस चुनावी वर्ष में राजनीति का शबाब पर पहुंचना लाजिमी है. प्रदेश के दोनों बड़े दल कांग्रेस और बीजेपी (Congress and BJP) अंदरूनी सियासी संग्राम के जूझ रहे हैं. कांग्रेस में तो खैर सियासी दांवपेंच पिछले 4 साल से देखे जा रहे हैं, लेकिन बीजेपी में अब पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के अति सक्रिय होने से राजनीति तेज हो गई है. पिछले माह आदिवासी अंचल के वेणेश्वर धाम में देवदर्शन के बाद अब राजे ने 4 मार्च को चूरू के सालासर में बड़ा आयोजन करने का ऐलान किया है.

दरअसल, पिछले दिनों जयपुर के कार्यक्रम में मंच पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का करीबी दिखने के बाद राजे की बीजेपी के पोस्टरों में भी वापसी हुई. इससे विरोधी धड़े में फिर से घमासान मच गया है. धार्मिक यात्रा और मंदिरों में देव दर्शन के जरिए वसुंधरा राजे खुद के सीएम की रेस में बने होने का मैसेज देती रही हैं. अब चुनावी साल में सालासर में चार मार्च को हो रहे इस आयोजन से वे अपनी ताकत दिखाएंगी. साथ ही केंद्रीय नेतृत्व और अपने समर्थकों के बीच अपनी दावेदारी का भी मैसेज देंगी. यह अलग बात है कि भाजपा में चल रही उठापठक के बीच इसके कई सियासी मायने भी निकलेंगे.

आपके शहर से (जयपुर)

  • Dausa News: ताबड़तोड़ फायरिंग कर फैलाई दहशत, पुलिस की घेराबंदी में धरें गए पांचों बदमाश

    Dausa News: ताबड़तोड़ फायरिंग कर फैलाई दहशत, पुलिस की घेराबंदी में धरें गए पांचों बदमाश

  • देवमाली गांव: यहां करोड़पति के पास भी नहीं है पक्की छत, करना पड़ता है इन कड़े नियमों का पालन

    देवमाली गांव: यहां करोड़पति के पास भी नहीं है पक्की छत, करना पड़ता है इन कड़े नियमों का पालन

  • Barmer News: जेठानंद के पास है सिक्कों व डाक टिकटों का अनूठा संग्रह, जानें शौक से शोहरत तक की कहानी

    Barmer News: जेठानंद के पास है सिक्कों व डाक टिकटों का अनूठा संग्रह, जानें शौक से शोहरत तक की कहानी

  • भिवानी हत्याकांड: अफवाहों का बाजार हुआ गरम, भरतपुर में इंटरनेट सर्विस की बंद, पुलिस फोर्स तैनात

    भिवानी हत्याकांड: अफवाहों का बाजार हुआ गरम, भरतपुर में इंटरनेट सर्विस की बंद, पुलिस फोर्स तैनात

  • झुंझुनूं में लगाई धारा 144: रैली शोभायात्रा के लिए लेनी होगी अनुमति, 1 मार्च से 25 अप्रेल तक रहेगी प्रभावी

    झुंझुनूं में लगाई धारा 144: रैली शोभायात्रा के लिए लेनी होगी अनुमति, 1 मार्च से 25 अप्रेल तक रहेगी प्रभावी

  • Indian Army: अग्निवीर भर्ती नियमों में हुए बड़े बदलाव, 10 प्वाइंट में जानें अब क्या कुछ बदल गया

    Indian Army: अग्निवीर भर्ती नियमों में हुए बड़े बदलाव, 10 प्वाइंट में जानें अब क्या कुछ बदल गया

  • राइट टू हेल्थ बिल का A to Z: जनता को क्या मिलेंगे फायदे और डॉक्टर क्यों कर रहे हैं इसका विरोध?

    राइट टू हेल्थ बिल का A to Z: जनता को क्या मिलेंगे फायदे और डॉक्टर क्यों कर रहे हैं इसका विरोध?

  • राजस्थान: सरकारी अस्पताल में कुत्तों का कहर, मासूम बच्चे को नोच-नोचकर खा गए, कई टुकड़े कर डाले

    राजस्थान: सरकारी अस्पताल में कुत्तों का कहर, मासूम बच्चे को नोच-नोचकर खा गए, कई टुकड़े कर डाले

  • OMG Marriage: बेटी की विदाई में की नोटों की बारिश, दहेज में दिए 2 किलो सोने और 100 KG चांदी के गहने

    OMG Marriage: बेटी की विदाई में की नोटों की बारिश, दहेज में दिए 2 किलो सोने और 100 KG चांदी के गहने

  • वसुंधरा के शक्ति प्रदर्शन के आगे BJP ने खड़ी की दीवार, पूनिया ने साधी चुप्पी, पढ़ें सियासी मायने

    वसुंधरा के शक्ति प्रदर्शन के आगे BJP ने खड़ी की दीवार, पूनिया ने साधी चुप्पी, पढ़ें सियासी मायने

  • 10वीं के रिजल्ट का मिला इनाम, हवाई जहाज में बैठीं बेटियां, सपनों ने भरी उड़ान

    10वीं के रिजल्ट का मिला इनाम, हवाई जहाज में बैठीं बेटियां, सपनों ने भरी उड़ान

वसुंधरा राजे जन्मदिन पर दिखाएंगी शक्ति प्रदर्शन, क्या वाकई राजस्थान भाजपा में नहीं चल रहा सबकुछ ठीक?

राजनीतिक विरोधियों के घर में दिखाएंगी ताकत
वसुंधरा राजे सालासर देव दर्शन और जन्मदिन महोत्सव से एक तीर से ही कई निशाने साधेंगी. इस आयोजन से राजे सेंट्रल लीडरशिप को यह मैसेज देने की कोशिश करेंगी कि उनके पीछे समर्थकों की बड़ी फौज है. वे मैसेज देंगी कि वह न सिर्फ सीएम फेस की दौड़ में हैं, बल्कि प्रदेश की बड़ी क्राउडपुलर नेता हैं. दरअसल, सालासर चूरू जिले में है और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और विधानसभा में उप नेता राजेंद्र राठौड़ दोनों का गृह जिला भी चूरू है. दोनों नेता उनके विरोधी खेमे के हैं. ऐसे में सालासर का चयन रणनीति के तहत किया गया है.

वागड़ अंचल के बाद अब शेखावाटी में दस्तक
वागड़ के बाद अब शेखावाटी अंचल में यह कार्यक्रम उनके जन्मदिन से चार दिन पहले हो रहा है. उनके समर्थक इसे राजे के जन्मदिन महोत्सव के रूप में प्रचारित कर रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि इस महोत्सव में एक लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटेगी. जन्मदिन के कार्यक्रम के बहाने वसुंधरा का यह इस साल का सबसे बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगा. आयोजन की व्यवस्थाओं का जिम्मा वसुंधरा के पूर्व मंत्रियों, विधायकों और नजदीकी नेताओं ने संभाल रखा है.

पार्टी ने किनारा किया, पर बड़े नेता हैं साथ
दरअसल, वसुंधरा के जन्मदिन पर हो रहे इस आयोजन को पार्टी नेतृत्व की तरफ से घोषित नहीं किया गया है. क्योंकि ये पार्टी का नहीं, बल्कि वसुंधरा का अपना पर्सनल इवेंट है. इसीलिए इस कार्यक्रम पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. यह अलग बात है कि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ, युनूस खान, राजपाल सिंह शेखावत, प्रताप सिंह सिंघवी सहित कई नेता लगातार अपने-अपने प्रभाव क्षेत्र में बैठकें करके इसे ऐतिहासिक बनाने के इंतजामों में लगे हुए हैं.

Tags: Assembly election, Jaipur news, Satish Poonia, Vasundhara raje

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj