जयपुर रेड थार हिट एंड रन: SMS स्टेडियम हादसा

जयपुर. राजधानी जयपुर में विधानसभा से कुछ ही दूरी पर हुए एक भीषण हिट एंड रन ने पूरे शहर को दहला दिया है. सोमवार देर शाम SMS स्टेडियम के पास तेज रफ्तार रेड थार ने कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसमें युवक केशव की मौके पर ही मौत हो गई और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका पैर कट गया.
थार चालक हादसे के बाद कार समेत मौके से फरार हो गया. यह पूरा मामला जयपुर में हाल ही में बढ़ती तेज रफ्तार थार और डंपर हादसों की दुखद याद दिलाता है.
कैसे हुआ हादसा?प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार रेड थार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क पर आगे–पीछे चल रहे कई वाहनों को जोरदार टक्कर मारती चली गई. टक्कर इतनी तेज थी कि कई गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. मोटरसाइकिल सवार युवक केशव की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, पास में खड़ी एक युवती भी गंभीर रूप से घायल हो गई और उसका पैर कट गया, जिसे तुरंत SMS हॉस्पिटल ले जाया गया. लगातार टक्करों से सड़क पर अफरा–तफरी मच गई और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे.
मृतक के परिवार में मातमकेशव की मौत से उसके घर में मातम छा गया है. परिजन और परिचितों के बीच शोक की लहर है. परिवार लगातार प्रशासन से यही मांग कर रहा है कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ा जाए, ताकि उन्हें न्याय मिल सके और तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर लगाम लग सके.
आरोपी फरार, पुलिस ने वाहन मालिक को किया ट्रैकथार चालक मौके से गाड़ी लेकर भाग निकला, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है:
जांच: पुलिस ने सड़क के CCTV फुटेज जुटाए और नंबर प्लेट से वाहन मालिक की पहचान की.
पहचान: थार के रजिस्ट्रेशन डिटेल ट्रैक कर लिए गए हैं, और पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वाहन मालिक से संपर्क कर लिया गया है.
गिरफ्तारी: पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी जल्द होने का आश्वासन दिया है.
विधानसभा से सिर्फ कुछ मीटर दूर, सुरक्षा पर उठे सवालयह हादसा इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि यह क्षेत्र राजस्थान की विधानसभा के बेहद करीब है.
इतने महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्र में लगातार हो रहे रफ्तार हादसे प्रदेश की सड़क सुरक्षा व्यवस्था और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं. लोगों में यह डर है कि शहर में तेज़ रफ्तार वाहनों पर पुलिस का नियंत्रण क्यों नहीं है.
हाल के अन्य हादसे—डंपर और थार का लगातार बढ़ रहा खतरायह घटना हाल ही में जयपुर में हुए कुछ गंभीर और चर्चित सड़क हादसों की दर्दनाक याद दिलाती है:
डंपर हादसा (नवंबर की शुरुआत): एक अनियंत्रित डंपर ने करीब 17 वाहनों को चपेट में ले लिया था, जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी. यह जयपुर के सबसे दर्दनाक सड़क हादसों में से एक बन गया था.
थार हादसे: शहर में तेज रफ्तार थार से जुड़े हिट एंड रन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिससे थार गाड़ियों को चलाने वाले युवाओं की मनमानी पर सवाल उठ रहे हैं.
इन लगातार घटनाओं ने शहर में स्पीड कंट्रोल, स्ट्रिक्ट पुलिसिंग और हाई–रिस्क जोन पर निगरानी की मांग को फिर से तेज कर दिया है.



