Rajasthan
jaipur release stress | एफएसएल भी चौंकी… 111 क्राइम स्पॉट पर पहुंची, जिनमें 85 आत्महत्या
जयपुरPublished: May 24, 2023 09:48:03 pm
मौत को गले लगाने वाले 90 फीसदी युवा, 70 फीसदी मामलों में सुसाइड नोट नहीं होने से आत्महत्या का कारण उनके साथ ही दफन- सावधान … तनाव होने पर अपनों का ध्यान रखें
जयपुर. इस वर्ष शहर में क्राइम स्पॉट पर पहुंचने वाले राज्य विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के वैज्ञानिक भी आत्महत्या के मामलों को देखकर चौंक गए। 1 जनवरी 2023 से 23 मई 2023 तक वैज्ञानिक शहर में 111 क्राइम स्पॉट पर पहुंचे, जिनमें 85 मामले आत्महत्या के थे। वैज्ञानिकों की माने तो आत्महत्या करने वालों में 90 फीसदी से अधिक युवा थे। 30 फीसदी मामलों में आत्महत्या करने वालों ने सुसाइड नोट में कर्ज, दूसरों से परेशान होकर, आर्थिक तंगी और अन्य कारण बताए, जबकि 70 फीसदी के पास सुसाइड नोट नहीं मिलने से जीवन लीला समाप्त करने का कारण भी उनके साथ दफन हो गया।