Jaipur residents are now buying pet dogs at auspicious time | जयपुरवासी अब शुभ मुहूर्त निकालकर खरीद रहे है पालतू डॉग, विशेष मुहूर्त पर करा रहे है अपने डॉग की डिलीवरी
जयपुरPublished: Jan 25, 2024 11:40:20 am
डॉग एक्सपर्ट वीरेन शर्मा का कहना है कि आज के समय में लोग मुहूर्त निकालकर डॉग खरीद रहे हैं। इसी के साथ लोग यह भी तय कर रहे है कि डॉग की डिलीवरी कब कि जाए और डॉग का कलर क्या होगा। इन सभी बातों का ध्यान रखकर ही जयपुर राइट्स डॉग का चयन कर रही हैं।
जयपुर। वर्तमान में बदलते समय के साथ लोगों की डॉग के प्रति पंसद भी बदल गई हैं ऐसा कहना है डॉग एक्सपर्ट वीरेन शर्मा का, उनका कहना है कि पहले के लोग जहां जर्मन सेपट, पोमेरेनियन जैसे डॉग पसंद करा करते थे। लेकिन वर्तमान में जयपुर राइट्स को गोल्डन रिट्रीवर, सीडजू , बीगल जैसे डॉग सबसे ज्यादा पंसद आ रहे है। कोविड के बाद से ही लोगों के बीच चल रहे डॉग ट्रेंड में भी बदलाव देखने को मिला हैं। जहां कोविड से पहले लोग स्ट्रीट डोग को नापसंद करा करते थे। लेकिन कोविड टाइम में बहुत से लोगों ने स्ट्रीट डॉग को अपनाया हैं और वह लोगो को पंसद भी आए हैं। उन्होंने कहां कि आज के समय में लोग मुहूर्त निकालकर भी डॉग खरीद रहे हैं। इसी के साथ लोग यह भी तय कर रहे है कि डॉग की डिलीवरी कब कि जाए। इन सभी बातों का ध्यान रखकर ही जयपुर राइट्स डॉग का चयन कर रही है।