jaipur sadar police incharge rajendra singh shekhawat news | Rajasthan News : मुख्यमंत्री तक को नहीं लगी इस SHO के कारनामे की भनक, जानें क्या है पूरा मामला?

मामला पिछले दिनों मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के राजधानी जयपुर के सदर थाने में औचक निरिक्षण से जुड़ा है। मुख्यमंत्री ने यहां अचानक पहुंचकर ना सिर्फ थाने का जायज़ा लिया, बल्कि तमाम तरह की जानकारियां जुटाईं। लेकिन किसी ने भी इसी थाने के एसएचओ के आपराधिक मामले से जुड़ी बात की भनक तक मुख्यमंत्री को नहीं लगने दी।
ओमप्रकाश शर्मा/ जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल सदर थाने का निरीक्षण कर लौट गए, लेकिन वहां के थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत के भ्रष्टाचार से जुड़े मामले की भनक किसी को नहीं लगी। अवैध यातायात संचालन और बजरी वाहनों से बंधी लेने के मामले में थानाधिकारी के खिलाफ एसीबी जांच चल रही है। पड़ताल के लिए एसीबी ने दिसंबर में अदालत में अर्जी पेश कर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह की आवाज के नमूने भी मांगे हैं।
एसीबी की इस पड़ताल की खबर न सरकार को लगी न ही कमिश्नरेट के उच्चाधिकारियों को। दरअसल, वर्तमान सदर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह शेखावत वर्ष 2021 में भट्टा बस्ती थाने में तैनात था। उस दौरान एक पिकअप चालक से थाने का हेड कांस्टेबल बंधी मांग रहा था।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने हेड कांस्टेबल अब्दुल रऊफ को 15 हजार रुपए बंधी लेते पकड़ा था। एसीबी ने उस समय कहा था कि रऊफ एसएचओ राजेन्द्र सिंह के नाम से यह बंधी ले रहा था। कार्रवाई की भनक लगने पर थाने से एसएचओ भाग गया। बाद में उसके क्वार्टर से एक कट्टा, 11 कारतूस, 5 कटार और 1 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद हुआ था।