Jaipur : Scrub typhus increases concern for health department | जयपुर : अब इस बीमारी ने बढ़ाई चिंता, एसएमएस में गंभीर हालत में भर्ती हो रहे मरीज

जयपुरPublished: Nov 12, 2023 05:21:23 pm
जयपुर. मौसमी बीमारियों के सीजन में डेंगू के साथ-साथ अब स्क्रब टायफस ने भी आमजन की चिंता बढ़ा रखी है। सवाई मानसिंह अस्पताल, कांवटिया व जयपुरिया समेत राजधानी के सरकारी व निजी अस्पतालों में लगातार इससे ग्रस्त लोग पहुंच रहे हैं। उनमें से कुछ गंभीर हालत में रोजाना भर्ती करवाएं जा रहे हैं।
Scrub Typhus Patients Increasing In Jaipur
Scrub Typhus Patients Increasing In Jaipur : जयपुर. मौसमी बीमारियों के सीजन में डेंगू के साथ-साथ अब स्क्रब टायफस ने भी आमजन की चिंता बढ़ा रखी है। सवाई मानसिंह अस्पताल (Sawai Man Singh Hospital) , कांवटिया व जयपुरिया समेत राजधानी के सरकारी व निजी अस्पतालों में लगातार इससे ग्रस्त लोग पहुंच रहे हैं। उनमें से कुछ गंभीर हालत में रोजाना भर्ती करवाएं जा रहे हैं। इतना ही नहीं, कुछ मरीजों में स्क्रब टायफस के साथ- साथ डेंगू भी पाया जा रहा है। जिससे मरीजों को ज्यादा दिक्तत हो रही है।