Jaipur : SHO suspended, ACP APO after failing to stop liquor serving | राजस्थान पीएचक्यू की कार्रवाई : अशोक नगर एसीपी एपीओ और एसएचओ निलम्बित, जानें वजह
जयपुरPublished: Sep 04, 2023 09:48:43 pm
HO Suspended in Jaipur : पुलिस मुख्यालय (Rajasthan Police Headquarter) ने जयपुर कमिश्नरेट (Jaipur Police Commissionerate) में रात 12 बजे बाद क्लब हाउस ऑफ पीपुल में शराब परोसे जाने के मामले में अशोक नगर एसएचओ राजवीर सिंह को निलम्बित और अशोक नगर एसीपी को एपीओ कर दिया।
SHO Suspended in Jaipur
मुकेश शर्मा
SHO Suspended in Jaipur : पुलिस मुख्यालय (Rajasthan Police Headquarter) ने जयपुर कमिश्नरेट (Jaipur Police Commissionerate) में रात 12 बजे बाद क्लब हाउस ऑफ पीपुल में शराब परोसे जाने के मामले में अशोक नगर एसएचओ राजवीर सिंह को निलम्बित और अशोक नगर एसीपी को एपीओ कर दिया। डीजीपी उमेश मिश्रा (DGP Umesh Mishra) ने एसीपी रावत को तत्काल प्रभाव से पुलिस मुख्यालय में उपस्थिति देने के आदेश दिए हैं। वहीं पुलिस मुख्यालय में महानिरीक्षक सतर्कता परम ज्योति ने एसएचओ का निलम्बन अवधि में मुख्यालय कमिश्नरेट की चांदपोल पुलिस लाइन किया है।