Jaipur : Shobha yatra taken out from Surajpol Mandi till Chandpole | सूरजपोल मंडी से चांदपोल तक निकाली गई शोभायात्रा
जयपुरPublished: Mar 31, 2023 02:11:42 am
बैंड की स्वर लहरियों के बीच हाथों में तिरंगा-भगवा ध्वज लहराते श्रद्धालु और संत-महंतों के सान्निध्य में मुख्य रथ में माता जानकी (Mata Janki) के साथ विराजमान भगवान राम (Lord Ram) । इस बीच हल्की-फुल्की बारिश हुई, तो ऐसा लगा मानो इंद्रदेव (Lord Indra) ने रामलला के स्वागत में बूंदों का कालीन सजाया हो।
shobha yatra
जयपुर. बैंड की स्वर लहरियों के बीच हाथों में तिरंगा-भगवा ध्वज लहराते श्रद्धालु और संत-महंतों के सान्निध्य में मुख्य रथ में माता जानकी (Mata Janki) के साथ विराजमान भगवान राम (Lord Ram) । इस बीच हल्की-फुल्की बारिश हुई, तो ऐसा लगा मानो इंद्रदेव (Lord Indra) ने रामलला के स्वागत में बूंदों का कालीन सजाया हो। रामनवमी पर गुरुवार को रामकृष्ण जयंती महोत्सव समिति ट्रस्ट की ओर से सूरजपोल, अनाज मंडी से रवाना हुई शोभायात्रा में ऐसा ही नजारा देखने को मिला।