Jaipur Smart City साइकिल चला जयपुर को दिला सकते हैं नई पहचान | JAIPUR SMART CITY FREEDOM 2 CYCLE CAMPAIGNS

Jaipur Smart City शहरवासी साइकिल चलाने और पैदल घूमने का चैलेंज लेकर जयपुर को जीत New Identity दिला सकते है। देश की समस्त स्मार्ट सिटी के मध्य साइकिल चलाने Freedom 2 Cycle campaigns एवं पैदल घूमने Freedom 2 Walk की 1 जनवरी 2022 से प्रतियोगिता होने जा रही है। इस प्रतियोगिता के चैलेंज को स्वीकार कर शहरवासी जयपुर स्मार्ट सिटी को नई पहचान दिला सकते है।
जयपुर
Published: December 28, 2021 07:18:42 pm
Jaipur Smart City शहरवासी साइकिल चलाने और पैदल घूमने का चैलेंज लेकर जयपुर को जीत New Identity दिला सकते है। देश की समस्त स्मार्ट सिटी के मध्य साइकिल चलाने Freedom 2 Cycle campaigns एवं पैदल घूमने Freedom 2 Walk की 1 जनवरी 2022 से प्रतियोगिता होने जा रही है। इस प्रतियोगिता के चैलेंज को स्वीकार कर शहरवासी जयपुर स्मार्ट सिटी को नई पहचान दिला सकते है।

Jaipur Smart City साइकिल चला जयपुर को दिला सकते हैं नई पहचान
जयपुर स्मार्ट सिटी के सीईओ अवधेश मीणा ने बताया कि फ्रीडम 2 वॉक एवं फ्रीडम 2 साइकिल कैंपेन लॉन्च की गई है। इसमें नागरिक भाग लेकर जयपुर शहर का नाम रोशन करने के साथ-साथ आकर्षक पुरस्कार भी प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि कॉम्पटिशन 1 से 26 जनवरी 2022 तक के लिए है। इस प्रतियोगिता में जयपुर शहर के निवासी इस कैंपेन में भाग लेने के लिए 31 दिसम्बर तक अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है।
विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार…
स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश मीना ने बताया कि इस कैंपेन में निर्धारित सीमा से अधिक घूमने अथवा साइकिलिंग करने पर विजेता को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। साइकिल कैंपेन में 300 किमी. से ज्यादा चलने पर सर्टिफिकेट, 500 किमी. ज्यादा चलने पर कॉफी मग सेट, 600-700 किमी चलने पर प्रथम प्रतिभागियों को टी शर्ट, 700-1000 किमी. चलने पर प्रथम 25 प्रतिभागियों को ट्रेक शूट, तथा एक हजार किमी. से ज्यादा चलाने वाले प्रथम 3 प्रतिभागियों को पुरस्कार में साइकिल दी जाएगी।
— इसी प्रकार वॉक कैंपेन में 200 किमी. से ज्यादा चलने पर सर्टिफिकेट, 250 किमी. से ज्यादा चलने पर कॉफी मग सेट, 300 किमी. चलने पर प्रथम 25 प्रतिभागियों को टी-शर्ट तथा 350 किमी. से ज्यादा चलने वाले प्रथम 25 प्रतिभागियों को ट्रेक सूट दिये जायेगें।
इस तरह होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन…
स्मार्ट सिटी सीईओ अवधेश मीना ने बताया कि ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के लिए मोबाइल प्ले स्टोर से स्त्रावा एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी। इसमें अपना अकाउंट बनाकर आगे की प्रतिक्रिया संपादित की जाएगी। यह प्रक्रिया कम्प्यूटर अथवा मोबाइल में ब्राउजर के माध्यम से भी पूर्ण की जा सकती है। वॉकिंग कॉम्पटिशन में और साइकिल कॉम्पटिशन में भाग लेने के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से दिए गए लिंक पर क्लिक करना होगा। दोनों प्रतिस्पर्धाओं में भी प्रतिभागी भाग ले सकते है। प्रतिभागी की ओर दिए गए मोबाइल नम्बर पर ओटीपी प्राप्त होगा। इसके माध्यम से रजिस्ट्रेशन प्रतिक्रिया आगे बढ़ेगी। इसके उपरान्त खुले फॉर्म को भर कर लेट्स प्ले बटन को क्लिक करना होगा। फॉर्म में किसी भी स्पोर्ट प्रेफेन्स को चुनना होगा। रजिस्टर्ड ईमेल एड्रेस पर प्राप्त ओटीपी अंकित करते हुए वेबसाइट पर अकाउंट बनाया जा सकता है। इसके बाद जॉइन चैलेंज बटन के माध्यम से जयपुर शहर के चैलेंज से जुड़ा जा सकता है। सीईओ अवधेश मीना ने बताया कि इस प्रक्रिया के दौरान खुलने वाले पॉप-अप में नेवीगेटर ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। कनेक्ट डिवाइस ऑप्शन के जरिए स्त्रावा एप्लीकेशन अथवा वेबसाइट पर बनाए गए अकाउंट से लॉगिन करके डिवाइस को ऑथोराईज्ड करना होगा।
अगली खबर