Entertainment
पहली ही फिल्म सुपरहिट, फिर एक HIT को तरसता रहा एक्टर, लगातार दीं 10 फ्लॉप, लगा खत्म होने वाला है करियर, तभी…

01

मुंबईः मुंबई ब्लास्ट में नाम आने से लेकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को मात देने तक, संजय कपूर ने अपनी निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं. मां नरगिस दत्त की बीमारी ने संजय दत्त को बुरी तरह तोड़ दिया था, लेकिन हर मुश्किल समय देखने के बाद संजय दत्त ने ना सिर्फ खुद को संभाला बल्कि परिवार का भी सहारा बने. लेकिन, जवानी के दिनों में उनकी तमाम मुश्किलों में एक शख्स हमेशा उनके साथ रहा और वह थे उनके पिता सुनील दत्त. संजय दत्त ने 1981 में रॉकी फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. यही वो फिल्म थी, जिसने संजय दत्त में एक्टर बनने की समझ पैदा की थी.