Jaipur: strange case registered in rajasthan police station on cow | यह गाय तो 3 लीटर ही दूध देती है… गुस्साया मालिक पहुंचा थाने, दर्ज करवाया अजब-गजब मामला

पीड़ित रामावतार एक बुजुर्ग किसान है। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर 2023 को पाटन निवासी परिचित सत्यनारायण शर्मा से मुलाकात हुई। सत्यानारायण ने उन्हें बताया कि पाटन के कैलाश मीना के पास एक अच्छी नस्ल की गाय है। वह प्रतिदिन 15 लीटर दूध देती है। पीड़ित को गाय की आवश्यकता थी, इसलिए 28 अक्टूबर को बेटे के साथ पाटन पहुंच गया। वहां 41 हजार रुपए में गाय का सौदा हो गया।
गाय भी गई, रुपए भी नहीं लौटाए
परिवादी 41 हजार रुपए देकर गाय अपने साथ घर पर लेकर आ गया। अगले दिन गाय ने 2 से 3 लीटर ही दूध दिया। परिवादी ने तुरंत इसकी जानकारी सत्यनारायण व कैलाश को दी। दोनों ने गाय को वापस छोड़कर रुपए ले जाने के लिए कहा। परिवादी ने गाय को वापस कैलाश के घर पहुंचा दिया। रुपए एक दो दिन में लौटाने का आश्वासन दिया। लेकिन आज तक रुपए नहीं लौटाए और न ही 15 लीटर दूध देने वाली गाय दी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया तो कोर्ट की शरण ली परिवादी ने बताया कि बस्सी थाने में धोखाधड़ी करने के संबंध में मामला दर्ज करवाने पहुंचा, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। तब कोर्ट की शरण ली। अब मामले की जांच बस्सी थाने के एएसआई को सौंपी गई है।