Jaipur : Technology helping in controlling light usage | रोड लाइट का स्मार्ट कंट्रोल, ट्रैफिक कम तो रोशन भी कम, बच रही 45 फीसदी बिजली
जयपुरPublished: Mar 31, 2023 02:28:56 am
सड़कों पर रोशनी फैलाने के साथ स्मार्ट लाइट (Smart Light) से बिजली की बड़ी बचत हो रही है। स्ट्रीट लाइट (Street Light) को टेक्नोलोजी से जोडऩे का असर यह रहा कि 45 फीसदी तक बिजली की बचत हुई है। इस आंकड़े ने अफसरों से लेकर सरकार तक की बांछें खिला दी हैं। यही कारण है अब सेंसर और सॉटवेयर से संचालित स्मार्ट लाइट का दायरा बढ़ाने की तैयारी है। अभी छह मुय सड़कों तक सीमित है और अब अन्य बाहरी मुय सड़कें भी इसके दायरे में आ जाएंगी।
Light
जयपुर. सड़कों पर रोशनी फैलाने के साथ स्मार्ट लाइट (Smart Light) से बिजली की बड़ी बचत हो रही है। स्ट्रीट लाइट (Street Light) को टेक्नोलोजी से जोडऩे का असर यह रहा कि 45 फीसदी तक बिजली की बचत हुई है। इस आंकड़े ने अफसरों से लेकर सरकार तक की बांछें खिला दी हैं। यही कारण है अब सेंसर और सॉटवेयर से संचालित स्मार्ट लाइट का दायरा बढ़ाने की तैयारी है। अभी छह मुय सड़कों तक सीमित है और अब अन्य बाहरी मुय सड़कें भी इसके दायरे में आ जाएंगी।