जयपुर 3 दिन बारिश की संभावना तेज आंधी के साथ, गिरकर नीचे आ सकता है 45 डिग्री पारा

निराला समाज टीम जयपुर।

जयपुर में सुबह मौसम साफ रहा। फोटो आमेर के पास सागर की है।
जयपुर में पिछले तीन दिन से पड़ रही भीषण गर्मी में गुरूवार से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विशेषज्ञों ने जयपुर में दिन के तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है। वहीं, कल जयपुर में बारिश की संभावना है, जो दो जून तक रह सकती है।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया- जयपुर में आज अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हो सकता है। दिन में ग्रामीण एरिया में हल्की लू भी चल सकती है। जयपुर में तेज गर्मी से बचाव के लिए अब प्रशासन ने जगह-जगह पानी की बौछारे करवानी शुरू कर दी है। इससे जयपुर शहर में ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मचारियों के साथ सड़कों पर चल रहे राहगीरों को भी गर्मी से थोड़ी राहत मिल रही है।
कल से बारिश का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस 31 मई से उत्तर भारत में एक्टिव होगा। इस सिस्टम के प्रभाव से पाकिस्तान, राजस्थान, पंजाब की सीमा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनेगा। इस सिस्टम के प्रभाव से जयपुर में 31 मई, 1 जून और 2 जून को दोपहर बाद धूलभरी आंधी चल सकती है। इसके साथ ही मेघगर्जना के साथ जयपुर में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की भी संभावना है।
जयपुर में पिछले दिन 6 दिन का तापमान
तारीख | तापमान |
29 मई | 46.0 डिग्री |
28 मई | 46.6 डिग्री |
27 मई | 46.4 डिग्री |
26 मई | 45.6 डिग्री |
25 मई | 43.8 डिग्री |
24 मई | 42.8 डिग्री |
गर्मी से राहत के लिए बावड़ी में नहाने पहुंचे लोग
भीषण गर्मी के पास कनक घाटी स्थित काल महादेव बावड़ी पर लोगों की भीड़ नजर आई। यहां स्थानीय लोग गर्मी से राहत पाने के लिए बावड़ी में नहाने पहुंचे। इस दौरान बच्चे बुजुर्ग सभी मौजूद रहे।
