jaipur tourism news, jaipur tourist place news

जयपुर. सर्दियों के सीजन में राजस्थान में सबसे ज्यादा पर्यटक जयपुर घूमने पहुंच रहे, जिनमें यहां के बेहतरीन किलों महलों का दीदार कर रहे हैं, इन्हीं किलों महलों में जयपुर का सबसे खास महल हवामहल जहां अभी पर्यटकों की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ी रही हैं, आपको बता दें हवामहल जयपुर के प्रतीक और मुकुट के रूप में जाना जाता है. हवामहल देशी पर्यटकों के साथ विदेशी पर्यटकों को भी अपनी सुंदरता से मंत्रमुग्ध कर देता है.हवामहल बन गया है जयपुर का टॉप सेल्फी पॉइंट हवामहल जयपुर की ऐसी इमारत हैं. जहां लोगों जमकर सेल्फी लेते हैं और फोटोग्राफी और वैंडिग फोटोशूट करवाते हैं. हवामहल के सामने टैटू कैफ़ सेल्फी प्रेमियों के लिए सबसे अच्छी जगह है. जहां से लोग हवामहल की सुंदरता कैमरे में कैद करते है हवामहल साल के 365 दिन खुला रहता है. यहां का माहौल शाम के समय और भी खूबसूरत हो जाता है. अपनी गुलाबी छटा से हवामहल पर्यटकों को खूब लुभाता है. हवामहल के साथ ही यहां के आसपास के बाजार भी मुख्य आकर्षण का केंद्र है.
हवामहल का इतिहास और वास्तुकलाऐतिहासिक हवामहल पांच मंजिला एक खूबसूरत इमारत है. जिससे लगभग 953 खूबसूरत नक्काशी से बनी हुई खिड़कियां और झरोखे हैं. इसका निर्माण 1799 में महाराजा सवाई प्रताप सिंह ने करवाया था. इस महल को इस तरह डिजाइन किया गया है. गर्मियों के समय में भी यह एकदम ठंडा रहता है, पुराने समय में महल में रहने वाली रानीऔर राजकुमारियों को काफी आरामदायक महसूस हो इसलिए इसे विशेष पत्थरों से बनवाया गया था.
हवामहल बनाने का मुख्य कारणउस समय में रानियों को बाहर निकालने की अनुमति नहीं थी. उन्हें बाहर हो रहे उत्सव और बाजार देखने के लिए इसका विशेष रूप से निर्माण करवाया गया था. इस महल की पांचवीं मंजिल से जयपुर का सुंदर नजारा देखा जा सकता है. इस अद्भुत इमारत को मुगल और राजपूत शैली में वास्तुकार लाल चंद्र उस्ताद ने डिजाइन किया और बनाया था.
हवामहल देखने के लिए टिकट दरभारतीय पर्यटकों के लिए टिकट दर 52 रूपये. भारतीय छात्र-छात्राएं जिनके पास स्कूल कालेज आईडी है -22 रूपये, विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट दर- 202 रूपये और विदेशी छात्र-छात्राओं के लिए टिकट दर -102 रूपये है, 7 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए इसमें निःशुल्क प्रवेश है.
Tags: Jaipur news, Local18, Tourist spots
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 23:59 IST