Rajasthan

जयपुर ट्रैफ‍िक रूट डायवर्जन, अमेरिकी उपराष्ट्रपति की वजह से 3 दिन क्‍या रहेगा यातायात रूट? घर से निकलने से पहले जान लें

Last Updated:April 21, 2025, 09:46 IST

Jaipur News: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आज भारत के चार दिन के दौरे पर आ रहे हैं. उनके साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चे भी इस ट्रिप पर आएंगे. इस दौरान उनका जयपुर घुमने का भी प्लान हैं. ऐसे में रूट ड…और पढ़ेंआज आ रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, 3 दिन जयपुर में रहेगा ट्रैफ‍िक रूट डायवर्जन

अमेरिकी उपराष्ट्रपति के दौरे के कारण जयपुर में रूट डायवर्ट.

हाइलाइट्स

अमेरिकी उपराष्ट्रपति की यात्रा से जयपुर में ट्रैफिक बदलावट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की

जयपुर: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ आज से चार दिवसीय भारत यात्रा यात्रा पर होंगे. हालांकि, आज दिन में वो और उनका पूरा परिवार दिल्ली में रहेगा. मगर, रात में वे जयपुर के लिए रवाना हो सकते हैं. ऐसे में राजस्थान की राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. इस बीच अगर आप घर से बाहर जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले ये खबर पढ़ लें नहीं तो परेशना हो जाएंगे. दरअसल, 21 से 23 अप्रैल तक यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव रहेगा. वीवीआईपी मूवमेंट के चलते ट्रैफिक पुलिस ने कई प्रमुख सड़कों पर विशेष व्यवस्था लागू करने का फैसला किया है.

यह रूट रहेंगे डायवर्टइस दौरान शहर के कई मार्गों पर डायवर्जन और प्रतिबंध रहेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से नियमों का पालन करने और समय पर निकलने की अपील की है. बता दें, 21 अप्रैल को सुबह 9:15 से 10:00 बजे तक जयपुर एयरपोर्ट से जवाहर सर्किल, जेएलएन मार्ग, रामबाग चौराहा, एमआई रोड, चांदपोल, बड़ी चौपड़, हवामहल, त्रिपोलिया बाजार और एसएमएस चौराहा से कलेक्ट्रेट तक सामान्य यातायात बंद रहेगा. इस दौरान वाहनों को झालाना बाईपास, टोंक रोड, जगतपुरा रोड, अजब नगर और टकसाल रोड जैसे वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा जाएगा.

जेएलएन मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, पृथ्वीराज रोड, जनपथ और भावानी सिंह रोड पर किसी भी वाहन की पार्किंग नहीं होगी. इन दिनों शहर में कई परीक्षाएं हो रही हैं. इसलिए डायवर्जन से छात्रों को दिक्कत हो सकती है. ट्रैफिक पुलिस ने सुझाव दिया है कि परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र समय से पहले पहुंचें और संभव हो तो वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करें.

यह भी जान लें22 अप्रैल को ओटीएस चौराहा से रामनिवास बाग, परकोटा क्षेत्र, अमर जवान ज्योति रूट पर यातायात प्रभावित रहेगा. वहीं, 23 अप्रैल को रामनिवास बाग, पोलीटेक्निक, जवाहर नगर क्षेत्र में डायवर्जन रहेगा.

नियमों का करें पालनट्रैफिक पुलिस ने साफ किया है कि एम्बुलेंस और जरूरी सेवाओं के वाहनों पर कोई रोक नहीं होगी. ये वाहन बिना किसी रुकावट के अपने रास्ते पर जा सकेंगे. ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से सहयोग की अपील की है. नियमों का पालन करें, समय से निकलें और धैर्य बनाए रखें. इस व्यवस्था से जयपुर में यातायात सुचारू रहेगा और असुविधा कम होगी.

Location :

Jaipur,Rajasthan

First Published :

April 21, 2025, 09:46 IST

homerajasthan

आज आ रहे अमेरिकी उपराष्ट्रपति, 3 दिन जयपुर में रहेगा ट्रैफ‍िक रूट डायवर्जन

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj