Jaipur Train Accident : नाराज होकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा शख्स, मनाने पहुंचे बेटी और भाई, अचानक आ गई ट्रेन और उड़ गए तीनों के परखच्चे

Last Updated:April 21, 2025, 07:51 IST
Jaipur Latest News : राजधानी जयपुर में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. शहर के जगतपुरा इलाके में ट्रेन की चपेट में आ जाने से एक ही परिवार के तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. जानें ऐसा क्या हो गया था कि एक परिवार के तीन …और पढ़ें
हादसा जयपुर के जगतपुरा इलाके में हुआ.
हाइलाइट्स
जयपुर में ट्रेन हादसे में तीन की मौतसुमित, बेटी निशा और भाई गणेश की दर्दनाक मौतहादसा जगतपुरा इलाके में सीबीआई फाटक के पास हुआ
विष्णु शर्मा.
जयपुर. राजधानी जयपुर में रविवार देर रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक शख्स नाराज होकर रेलवे ट्रैक पर चला गया. इस पर उसे मनाने के लिए उसकी बेटी और भाई वहां पहुंचे. वे उससे रेलवे ट्रैक पर समझाइश कर रहे थे. इसी दौरान ट्रैक पर धड़धड़ाती हुई ट्रेन आ गई और वे तीनों उसकी चपेट में आ गए. एक ही झटके में परिवार के तीनों लोगों के परखच्चे उड़ गए. हादसे की सूचना मिलते ही उनके परिजन बदहवास हो गए. पुलिस ने शवों को स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.
पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाला यह हादसा जगतपुरा इलाके में सीबीआई फाटक के पास हुआ. हादसे के शिकार हुए सुमित, उसकी बेटी निशा और भाई गणेश जयपुर के फागी तहसील में सेंदला गांव के रहने वाले थे. वे जयपुर में जयपुरिया अस्पताल के पास किराए के मकान में रहते थे और मजदूरी कर अपना पेट पालते थे. बताया जा रहा है कि रविवार रात को सुमित किसी बात से नाराज हो गया था.
रेलवे ट्रैक पर कर रहे थे समझाइशउसके बाद वह गुस्से में सीबीआई फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर चला गया. इस पर उसे मनाने के लिए उसकी बेटी निशा और भाई गणेश उसके पीछे पीछे वहां गए. वे रेलवे ट्रैक पर सुमित से समझाइश कर रहे थे. उसी दौरान वहां ट्रेन आ गई. लेकिन वे तीनों बातों में इतने मशगूल थे कि उन्हें इसका पता नहीं चला. वे संभल पाते उसे पहले ही तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए. इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.
मंजर देखकर लोग सन्न रह गएहादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे. वहां का मंजर देखकर सब सन्न रह गए. बाद में लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इस पर खोनागोरियान थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों की शिनाख्त होने के बाद उनके परिजनों को सूचित किया. फिर शवों को वहां उठवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. तीनों शवों का आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
April 21, 2025, 07:51 IST
homerajasthan
नाराज होकर रेलवे ट्रैक पर पहुंचा शख्स, मनाने पहुंचे बेटी और भाई, फिर जो हुआ…