Rajasthan

Jaipur train news | Leelan Express update | Indian Railways schedule change | Train route diversion Jaipur | Railway maintenance news | Fulehra junction update | Train cancellation alert

Last Updated:November 09, 2025, 20:53 IST

Nagaur Train Cancellation Alert: जयपुर आने-जाने वालों के लिए बड़ी खबर! लीलण एक्सप्रेस अगले 4 दिनों तक जयपुर स्टेशन नहीं पहुंचेगी. ट्रेन का संचालन अब अस्थायी रूप से फुलेरा जंक्शन से किया जाएगा. रेलवे ने यह बदलाव ट्रैक रिपेयरिंग और तकनीकी कार्यों के चलते किया है. यात्रियों को अपनी यात्रा योजना बदलने की सलाह दी गई है.लीलण एक्सप्रेस

जयपुर रेल मंडल से यात्रियों के लिए बड़ी खबर आई है. रेलवे प्रशासन ने जानकारी दी है कि आगामी दिनों में कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा. इनमें प्रमुख रूप से जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस शामिल है, जो चार ट्रिप तक जयपुर नहीं आएगी. रेलवे ने बताया कि ट्रैक पर आवश्यक मरम्मत और सुरक्षा से जुड़ा काम होने के कारण यह निर्णय लिया गया है, ताकि आगे यात्रियों की यात्रा अधिक सुरक्षित और सुगम हो सके.

लीलण एक्सप्रेस

रेलवे प्रवक्ता विनोद बेनीवाल ने बताया कि फाटक संख्या 235 पर आरसीसी बॉक्स डालने का काम किया जाना है. इसके लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है, जिससे रेल मार्ग के कुछ हिस्सों पर ट्रेनों की आवाजाही अस्थायी रूप से बंद रहेगी. उन्होंने कहा कि यह कार्य रेलवे के ढांचे को मजबूत बनाने और ट्रैक की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है.यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्थाएं भी की हैं.

लीलण एक्सप्रेस

जानकारी के अनुसार, जैसलमेर-जयपुर-जैसलमेर लीलण एक्सप्रेस ट्रेन 22 नवंबर, 24 नवंबर, 6 दिसंबर और 8 दिसंबर को जयपुर की जगह फुलेरा से ही चलेगी. इन चार दिनों में यह ट्रेन जयपुर और फुलेरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी. रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन तारीखों का विशेष ध्यान रखें और टिकट बुक करने से पहले नवीनतम शेड्यूल की जानकारी जरूर प्राप्त करें.

लीलण एक्सप्रेस

इसी दौरान अन्य ट्रेनों के संचालन पर भी असर देखने को मिलेगा. बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर अरावली एक्सप्रेस को 23 नवंबर को बोबास स्टेशन पर करीब 40 मिनट तक रेगुलेट रखा जाएगा, जबकि जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 24 नवंबर को इसी स्टेशन पर 10 मिनट के लिए रुकेगी. यह परिवर्तन ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान रेल संचालन को सुचारू बनाए रखने के उद्देश्य से किया जा रहा है, जिससे अन्य ट्रेनों की गति और सुरक्षा प्रभावित न हो.

लीलण एक्सप्रेस

रेलवे अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि फाटक और ट्रैक से जुड़ा यह कार्य पूरी तरह से यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. कार्य पूरा होने के बाद सभी ट्रेनों का संचालन सामान्य रूप से बहाल कर दिया जाएगा. रेलवे का कहना है कि थोड़ी असुविधा के बावजूद यह निर्माण कार्य भविष्य में बेहतर रेल सुविधा, सुगम संचालन और दुर्घटनाओं की रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.

लीलण एक्सप्रेस

इसके अलावा, जयपुर से चलने वाली हनुमानगढ़ स्पेशल ट्रेन को भी शनिवार को देर से रवाना करना पड़ा. बताया गया कि लिंक रैक के समय पर नहीं पहुंचने के कारण यह ट्रेन लगभग 1 घंटे 55 मिनट की देरी से चली. रेलवे ने इसे रीशेड्यूल करते हुए यात्रियों से सहयोग की अपील की है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी लें ताकि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :

November 09, 2025, 20:53 IST

homebusiness

अगले 4 दिन तक जयपुर स्टेशन पर नहीं रुकेगी लीलण एक्सप्रेस! फुलेरा से होगी रवाना

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj