Jda News – नोटिस देने के बाद नहीं रुका निर्माण, इमारत की सील


-कार्रवाई के दौरान साढ़े चार मंजिला इमारत के प्रवेश और निकास द्वारों पर खड़ी की दीवार
जयपुर. जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने रविवार को न्यू सांगानेर रोड स्थित देवी नगर में एक अवैध निर्माण पर सील लगा दी। बिल्डिंग बाइलॉज के विरुद्ध ये निर्माण हो रहा था। प्रवर्तन शाखा ने दो बार नोटिस दिए, लेकिन मौका पाकर निर्माणकर्ता इमारत को बनाने का काम करवाता रहा। जेडीए अधिकारियों की मानें तो व्यवसायिक और आवासीय निर्माण किया जा रहा था।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक रघुवीर सैनी ने बताया कि भूखंड संख्या 446 पर 275 वर्ग गज में शून्य सैट बैक पर निर्माण किया जा रहा था। बिना अनुमति के दो फ्लोर बना लिए थे। इसके बाद पांच अप्रेल नोटिस दिया था। निर्माणकर्ता ने अवैध निर्माण नहीं हटाया और निर्माण कार्य जारी रहा। मौके पर बेसमेंट के अलावा साढ़े चार मंजिल निर्माण कर लिया गया था। कार्रवाई के दौरान इमारत के सभी प्रवेश और निकास द्वारों पर ईटों की दीवार खड़ी कर दी गई है।