Jaipur Wall City Illegal Complex Jaipur Municipal Corporation Heritage | आवासीय में व्यावसायिक गतिविधियां, धारीवाल के आवास पर परकोटा के व्यापारियों का जमावड़ा, यह मिला जवाब
जयपुरPublished: May 03, 2023 07:48:47 pm
चारदीवारी की तंग गलियों के आवासीय भूखंडों में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर नगर निगम हैरिटेज सक्रिय हो गया है। कोर्ट के डंडे के बाद निगम प्रशासन ने चारदीवारी के 19 व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई करने की तैयारी की है। मगर कार्रवाई से पहले ही व्यापारी इसके विरोध में आ गए है।
आवासीय में व्यावसायिक गतिविधियां, धारीवाल के आवास पर परकोटा के व्यापारियों का जमावड़ा, यह मिला जवाब
जयपुर। चारदीवारी की तंग गलियों के आवासीय भूखंडों में चल रही व्यावसायिक गतिविधियों को लेकर नगर निगम हैरिटेज सक्रिय हो गया है। कोर्ट के डंडे के बाद निगम प्रशासन ने चारदीवारी के 19 व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई करने की तैयारी की है। मगर कार्रवाई से पहले ही व्यापारी इसके विरोध में आ गए है। किशनपोल विधायक अमीन कागजी के नेतृत्व में व्यापारी बुधवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर पहुंचे। मगर उन्हें कोर्ट से हाथ बंधे होने का जवाब मिला।