Jaipur Weather: जयपुर में आज से फिर होगी बारिश, इस बार 49 साल का रिकॉर्ड टूटा, जानिए IMD का अर्लट

जयपुर: राजस्थान में मानसून की विदाई जारी है. जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर जिले के बाद अब मानसून गंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जालोर, पाली और सिरोही सहित राजस्थान के करीब आधे हिस्से से मानसून की विदाई हो गई है. मानसून की विदाई के साथ प्रदेश में गर्मी और उमस का असर फिर से तेज हो गया है. जयपुर में इस बार 500.97 एमएम अधिक बारिश हुई तो वहीं सीमावर्ती जिलों में तो पारा 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है.
बता दें कि जयपुर सहित कई जिलों में भी दिन का तापमान 35 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, जयपुर में अब तक 1056.00 एमएम दर्ज की गई है.इस सीजन में पिछली बार के मुकाबले 500.97 एमएम अधिक बारिश हुई है. पिछले साल अब तक 458.67 मिमी बारिश हुई थी.इस बार 61 प्रतिशत से ज्यादा बारिश हुई है.
49 साल का टूटा रिकॉर्डमौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, इस मानसून सीजन में राजस्थान की बारिश ने पिछले 49 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस बार राजस्थान में अब तक 664 एमएम से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य से 61 प्रतिशत ज्यादा है. इससे पहले साल 1975 में मानसून सीजन में 665 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई थी. मौसम विभाग के अनुसार, इस साल बारिश का करीब 49 साल का रिकॉर्ड टूटा है और बारिश का सीजन अभी भी जारी है.
आज होगी हल्की बारिशमौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आज से राजस्थान के पूर्वी और दक्षिण हिस्सों में बारिश का दौर शुरू होगा जो 29 सितंबर तक जारी रहने की संभावना है.बारिश के इस दौर के बाद पूर्वी राजस्थान से भी मानसून की विदाई हो सकती है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 26, 2024, 08:09 IST