Jaipur Weather: जयपुर में मानसून का दौर खत्म, फिर सताने लगी गर्मी, फलौदी का पारा 39.4 डिग्री पहुंचा
जयपुर: जयपुर सहित संपूर्ण राजस्थान में मानसून सीजन खत्म हो गया है. एक जून से 30 सितंबर तक प्रदेश में मानसून सीजन रहता है.हालांकि मौसम विभाग की ओर से प्रदेश के आधे से ज्यादा हिस्से से मानसून की अधिकारिक विदाई की घोषणा हो चुकी है और दो तीन दिन में पूरे प्रदेश मानसून की अधिकारिक विदाई हो जाएगी. वहीं इस सीजन प्रदेश में औसत से 56 प्रतिशत ज्यादा बारिश हो चुकी है.
मानसून सीजन खत्म होते ही जयपुर सहित अनेकों जिलों में गर्मी का असर फिर से तेज गया है और तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगी है. हालांकि सुबह शाम हल्की ठंडक मौसम में घुलने लगी है. इस बीच सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान फलौदी में 39.4 डिग्री दर्ज किया गया.
बारिश का दौर थमते ही गर्मी ने दिखाए तेवरअधिकतर शहरों में तापमान 35 डिग्री से अधिक पहुंच गया है.राजधानी में दिन के तापमान में 3.7 डिग्री की बढ़ोतरी हुई, जो इस दिन अन्य शहरों के मुकाबले सर्वाधिक थी. यहां तापमान उछलकर 36.8 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. रात का तापमान भी 3.2 डिग्री के उछाल के साथ 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.अजमेर का अधिकतम तापमान 35.5, कोटा का 35.4, चित्तौड़गढ़ का 35.6, सीकर का 35.5, बाड़मेर का 38.0, बीकानेर का 37.6, चूरू का 38.4, गंगानगर का 37.4 और फतेहपुर का अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगेमौसम विभाग के अनुसार जयपुर सहित अनेक जिलों में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. साथ ही आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसे में गर्मी के स्तर में बढ़ोतरी होगी. इसके अलावा उदयपुर, सिरोही, चित्तौड़गढ़, नागौर, जोधपुर, पाली, दौसा जिलों में कहीं-कही पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 07:53 IST