Jaipur Weather: Monsoon’s departure continues in entire Rajasthan including Jaipur, likely to continue till September 30 in some districts

जयपुर:- राजस्थान में मानसून विदा ले रहा है और दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई प्रदेश के कई हिस्सों से हो गई है. अब मानसून की विदाई रेखा चूरु, अजमेर और माउंट आबू से होकर गुजर रही है. इस बीच भरतपुर और बांसवाड़ा समेत कुछ अन्य जिलों में बरसात भी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश 30 सितंबर तक जारी रहने की संभावना है.
इन स्थानों पर मेघगर्जन के साथ वर्षावहीं भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भी 27 से 29 सितंबर के दौरान मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसी तरह दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में 28 से 30 सितंबर के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. जबकि पश्चिम राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी तीन चार दिन मौसम मुख्यतया शुष्क रहेगा. प्रदेश में गुरुवार को सबसे अधिक तापमान फलौदी में 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और राजधानी जयपुर में अधिकतम तापमान 33.6, न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें:- एक तरफ मगरमच्छ तो दूसरी तरफ अजगर, कोटा में जानवरों ने मचाई दहशत, घर के अंदर से हुए रेस्क्यू
रिकॉर्ड बारिश हुई, बांध भी लबालबराजस्थान में गत एक जून से अब तक 656.47 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है, जो सामान्य वर्षा से 58.32 प्रतिशत ज्यादा है. इस दौरान प्रदेश के छोटे, बड़े 691 बांधो में अब तक 399 बांध लबलबा हो चुके हैं और 179 बांध आंशिक रूप से भर गए. हालांकि अब भी 113 बांध पूरे नहीं भरे हैं. अब तक 26 जिलों में असामान्य, 15 में सामान्य से अधिक और नौ जिलों में सामान्य बरसात हुई है. प्रदेश में किसी भी जिले में बरसात की कोई कमी नहीं रही है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather news
FIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 07:51 IST