Jaipur Weather: Rain recorded in some districts including Jaipur, light rain expected in some districts today

जयपुर. एक्टिव हुए मॉनसून का नया सिस्टम कमजोर पड़ गया है. मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में जो सिस्टम बना था, वह कमजोर होने से राजधानी जयपुर सहित कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई है.
मौसम विभाग ने नए मॉनसून सिस्टम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था, लेकिन गुरुवार को बूंदाबांदी का ही दौर चला. हालांकि दिनभर काली घटाएं छाए रहीं. बीते 24 घंटे में सीकर रोड, कालवाड़ रोड, अजमेर रोड, मालवीय नगर, चारदीवारी क्षेत्र में दोपहर बाद हल्की बारिश हुई. इससे जयपुर सहित प्रदेश में कहीं भी अगले 4-5 दिन भारी बारिश का अलर्ट नहीं है.
इधर, मौसम बदलने से कई जिलों में दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है. वहीं रात के तापमान में गिरावट होने से हल्की ठंडक का एहसास होने लगा है. राजस्थान के बाड़मेर में सबसे अधिक 37 डिग्री दिन का तापमान दर्ज किया गया.
वहीं, करौली में सबसे कम 16 डिग्री रात का न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ. जयपुर में अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आज कुछ जिलों में हल्की बारिश होगीमौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आज जयपुर सहित कुछ जिलों में 6 से 7 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार हवा चलेगी और हल्की से मध्यम बारिश के आसार है. सितंबर के आखिर सप्ताह में पूर्वी राजस्थान में मानसूनी सिस्टम फिर सक्रिय होगा. इसके असर से कुछ जिलों में बारिश की गतिविधियां होगी. ऐसे में पूर्वी राजस्थान से मानसून अक्टूबर में विदाई होगी. इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में बारिश की गतिविधियां थम गई हैं.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : September 20, 2024, 08:33 IST