Jaipur Weather: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, बीसलपुर बांध के चार गेट खोले गए

जयपुर. राजस्थान में भारी बारिश के कारण टोंक जिले में स्थित बीसलपुर बांध में जलस्तर पर्याप्त स्तर पर पहुंचने के कारण शुक्रवार को बांध के चार गेट खोले गए. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बीसलपुर बांध के सातवीं बार पूर्णतः जलमग्न होने पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने सुबह पूजा-अर्चना के बाद दो गेट खोले और जलस्तर को देखते हुए शाम 5:30 बजे दो और गेट खोल दिये गए.
टोंक जिला कलेक्टर डॉ सौम्या झा ने बताया कि जयपुर, अजमेर और टोंक जिले में पेयजल आपूर्ति के मुख्य स्रोत बीसलपुर बांध में जलस्तर पर्याप्त स्तर तक पहुंचने के कारण, इसके दो गेट शुक्रवार सुबह दो गेट खोले गये थे और शाम को पानी की आवक को देखते हुए दो और गेट खोल दिये गये. बांध के चार गेट से 36,060 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है.
मदरसे में पहुंची पुलिस, अंदर का नजारा देख उड़े होश, अब चलेगा योगी सरकार का बुलडोजर?
मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा, ‘यह अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है कि बीते 26 वर्षों में पहली बार सितंबर माह में बांध के द्वार खोले गए हैं. इस ऐतिहासिक क्षण की महत्ता को बढ़ाते हुए, विधिवत पूजा-अर्चना और पारंपरिक अनुष्ठानों के बाद ही बांध के द्वार खोले गए, जो हमारी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और प्रकृति के प्रति आदरभाव को दर्शाता है. उन्होंने कहा ‘मुझे पूर्ण विश्वास है कि इस जल संसाधन की उपलब्धता से प्रदेश में कृषि एवं औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी. साथ ही, यह जल संकट से निपटने और पेयजल की समस्या को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. ’
मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार, शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में भीलवाड़ा जिले में कहीं कहीं भारी वर्षा हुई और सबसे अधिक बारिश शाहपुरा, भीलवाड़ा में 105 मिलीमीटर दर्ज की गई. इसके अलावा, उदयपुर टोंक, सिरोही, पाली, प्रतापगढ़, नागौर, जयपुर, डूंगरपुर, बूंदी व चित्तौड़गढ़ सहित कई जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई.
केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि परिसंचरण तंत्र आज उत्तर-पूर्वी राजस्थान एवं आसपास के क्षेत्र के ऊपर बना हुआ है. इसके प्रभाव से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहने की संभावना है. उन्होंने बताया कि शनिवार को उदयपुर, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में मध्यम व कहीं-कहीं भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है. जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में भी मध्यम दर्जे की बारिश व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की प्रबल संभावना है.
शर्मा ने बताया कि उदयपुर, कोटा, अजमेर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में 8-9 सितंबर को भी बारिश की गतिविधियां जारी रहने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. केन्द्र के आंकड़ों के अनुसार, शुक्रवार सुबह से शाम साढ़े पांच बजे तक अजमेर में 28.2 मिलीमीटर, पिलानी-सीकर में 13 मिमी, कोटा में 9.1 मिमी, अलवर में 8.6 मिमी, और अन्य स्थानों पर 8 मिमी से कम बारिश दर्ज की गई.
संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को जोधपुर जिले के लूणी विधानसभा क्षेत्र के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. पटेल ने कहा कि राज्य सरकार कृषि एवं किसान कल्याण के लिए संवेदनशील होकर कार्य कर रही हैं. इस बार क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण फसलों को नुकसान हुआ है. राज्य सरकार किसानों के हित में शीघ्र आवश्यक कदम उठाएगी. पटेल ने कहा बारिश बंद होने के पश्चात अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करवाकर किसानों को फसल खराबे का उचित मुआवजा दिलाने की कार्यवाही की जाएगी.
उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का किसानों को समुचित लाभ मिले, इसके लिए राजस्व एवं कृषि विभाग के अधिकारियों को समय पर गिरदावरी का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. साथ ही, उन्होंने कहा कि गिरदावरी कार्य में अधिकारी किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें.
Tags: Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 22:19 IST