Jaipur Weather Report: राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर! IMD ने जारी किया अलर्ट, जानें अपने जिले का हाल

जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते दो तीन दिन तक गर्मी से राहत मिलने के बाद अब एक बार फिर गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं. प्रदेश के कई जिलों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में बढ़ोतरी हुई है. इस दौरान कई जिलों में हीट वेव का असर फिर से तेज हो गया है. मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को राज्य के जोधपुर संभाग में उष्ण लहर दर्ज की गई तथा शेष राज्य में मौसम शुष्क रहा. वहीं, तापमान की बात करें तो राज्य सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 46.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान बाड़मेर में 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 20 से 50 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 41.8 डिग्री, अलवर में 42.2 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 42.0 डिग्री, सीकर में 40.0 डिग्री, कोटा में 44.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 44.4 डिग्री, बाड़मेर में 46.4 डिग्री, जैसलमेर में 46.2 डिग्री, जोधपुर में 44.4 डिग्री, बीकानेर में 43.4 डिग्री, चूरू में 42.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 43.8 डिग्री और माउंट आबू में 32.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को अजमेर में 23.6 डिग्री, अलवर में 26.6 डिग्री, जयपुर में 26.2 डिग्री, सीकर में 20.5 डिग्री, कोटा में 24.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 23.6 डिग्री, बाड़मेर 28.3 डिग्री, जैसलमेर में 27.4 डिग्री, जोधपुर में 23.0 डिग्री, बीकानेर में 27.8 डिग्री, चूरू में 22.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 22.9 डिग्री और माउंट आबू में 20.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानजयपुर42.026.2बाड़मेर46.428.3जैसलमेर46.227.4कोटा44.624.0जोधपुर44.423.0चित्तौड़गढ़44.423.6
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. इसके अलावा आगामी दिनों में तापमान में 2-3 डिग्री बढ़ोतरी होने तथा जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री दर्ज होने की प्रबल संभावना है. वही, जोधपुर संभाग में आज से ही हीटवेव तथा पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव में बढ़ोतरी हो सकती है. इसके अलावा मई के प्रथम सप्ताह में मेघगर्जन, आंधी-बारिश की गतिविधियों से तापमान में गिरावट होने की प्रबल संभावना है.