Jaipur Weather Report: राजस्थान में हीट वेव का अलर्ट, इन जिलों में कल हो सकती है बारिश, जानें अपने जिले का हाल

जयपुर. राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया है, जिससे तापमान में लगातार वृद्धि हो रही है. आने वाले दिनों में तापमान और भी बढ़ने की संभावना है, जिससे लोगों को गर्मी का अधिक सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने राज्य के कई जिलों में लू को लेकर अलर्ट जारी किया है, जिससे लोगों को गर्मी से बचने के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है. इधर, गुरुवार की बात करे तो मौसम विभाग द्वारा जारी डेली डाटा रिपोर्ट के अनुसार राज्य में मौसम शुष्क रहा.
इसके अलावा राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 48.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 05 से 20 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 39.9 डिग्री, अलवर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 41.2 डिग्री, सीकर में 39.5 डिग्री, कोटा में 43.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42.0 डिग्री, बाड़मेर में 44.8 डिग्री, जैसलमेर में 43.4 डिग्री, जोधपुर में 42.1 डिग्री, बीकानेर में 42.6 डिग्री, चूरू में 42.5 डिग्री और श्री गंगानगर में 43.3 डिग्री और माउंट आबू में 31.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 21.6 डिग्री, अलवर में 19.5 डिग्री, जयपुर में 24.2 डिग्री, सीकर में 23.5 डिग्री, कोटा में 24.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 20.0 डिग्री, बाड़मेर 27.8 डिग्री, जैसलमेर में 25.2 डिग्री, जोधपुर में 22.2 डिग्री, बीकानेर में 24.4 डिग्री, चूरू में 20.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 21.6 डिग्री और माउंट आबू में 17.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
शहरअधिकतम तापमानन्यूनतम तापमानजयपुर41.224.2कोटा43.124.2बाड़मेर44.827.8जैसलमेर43.425.2श्री गंगानगर43.321.1बीकानेर42.624.4चूरू42.520.6
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान के कई जिलों में आगामी दिनों में लोगों को तपती गर्मी परेशानी करने वाली है. आगामी 3 से 4 दिनों में तापमान में 23 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. इसके अलावा 25 से 30 अप्रैल को राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं हिट वेव चलने दर्ज होने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 अप्रैल को जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन व हल्की वर्षा और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है.
इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार मई के प्रथम सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने व बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में वृद्धि होगी तथा तापमान में कमी होने से हिट वेव से राहत मिलने की प्रबल संभावना है.