Jaipur Weather Update : राजस्थान में आज घने कोहरे का अलर्ट, इन जिलों के मौसम में होगा बदलाव

जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. सभी जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है. कड़ाके की ठंड पड़ने से लोगों की धूजणी छूट रही है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को राज्य में मौसम मुख्यत शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 30 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 19.3, भीलवाड़ा में 20.4 डिग्री, जयपुर में 17.9 डिग्री, सीकर में 16.5 डिग्री, कोटा में 20.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 22.6 डिग्री, बाड़मेर में 24.8 डिग्री, जैसलमेर में 23.0 डिग्री, जोधपुर में 23.0 डिग्री, बीकानेर में 16.2 डिग्री, चूरू में 15.7 डिग्री और श्री गंगानगर में 12.1 डिग्री डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को भीलवाड़ा में 10.0 में डिग्री, जयपुर में 7.2 डिग्री, सीकर में 5.7 डिग्री, कोटा में 12.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.8 डिग्री, बाड़मेर में 8.8 डिग्री, जैसलमेर में 8.0 डिग्री, जोधपुर में 8.9 डिग्री, बीकानेर में 7.4 डिग्री, चूरू में 6.4 डिग्री, श्री गंगानगर में 6.4 डिग्री, माउंट आबू में 2.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले 3-4 दिन राज्य के कुछ भागों में घने से अति घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है. वहीं राज्य में कहीं-कहीं पर शीत दिन तथा शीत लहर/अति शीत लहर की प्रभाव भी देखने को मिल सकता है. आगामी 3 दिनों के दौरान न्यनूतम तापमान में 3-4 डिग्री गिरावट की सम्भावना है
विभाग के अनुसार आकर अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुझुनू, करौली, सीकर, टॉक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्री गंगानगर आज शीत लहर और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 06:56 IST