Jaipur Weather Update: April-like heat in February, people running fans during the day for relief, relief from heat may be expected on February 17

Last Updated:February 16, 2025, 08:09 IST
Rajasthan Weather Update: राजधानी जयपुर में भी दिन में अप्रेल जैसी गर्मी महसूस हुई. लोगों को गर्म कपड़ों में पसीने छूटने लगे और तेज धूप सहन नहीं हुई. सुबह शाम की सर्दी का असर भी काफी कम रहा. जयपुर में शनिवार को…और पढ़ेंX
जयपुर में भी दिन में अप्रेल जैसी गर्मी महसूस हुई.
राजस्थान के मौसम में बदलाव के बाद फरवरी के मध्य में ही गर्मी पड़ना शुरू हो गई है. मौसम में अचानक से आए इस बदलाव से आम लोगों के साथ मौसम विभाग भी हैरान हैं. पिछले कुछ दिनों से अधिकांश जिलों में पारा 30 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है.
सीमावर्ती जिलों में तो अभी अप्रैल जैसी गर्मी पड़ रही है. यहां बाड़मेर में पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को यहां अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री तक पहुंच गया. इसके अलावा चित्तौड़गढ़ में भी अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
जयपुर में भी हाल बेहाल राजधानी जयपुर में भी दिन में अप्रेल जैसी गर्मी महसूस हुई. लोगों को गर्म कपड़ों में पसीने छूटने लगे और तेज धूप सहन नहीं हुई. सुबह शाम की सर्दी का असर भी काफी कम रहा. जयपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री पर पहुंच गया और न्यूनतम तापमान भी 15.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ऐसे में माना जा रहा है. इस बार सर्दी फरवरी के अंत तक विदा हो जाएगी और मार्च में गर्मी के तेवर तीखे होने की संभावना है.
17 फरवरी से राहत के आसार मौसम विभाग ने 17 फरवरी से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है.जिसके असर से जयपुर, बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. इस पश्चिमी विक्षोभ का असर 20 फरवरी तक बना रह सकता है.
इन जिलों में 30 डिग्री के पार पारा मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान में करीब एक दर्जन से ज्यादा जिलों में शनिवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री या उससे ज्यादा दर्ज किया गया. इनमें डूंगरपुर में 33.8, डबोक में 33.2 डिग्री, भीलवाड़ा 33.2, कोटा 32.9, नागौर 32.8, जालौर 32.7, जोधपुर 32.6, अजमेर 31.5, फतेहपुर 31.1, प्रतापगढ़ 31.7, दौसा 31.6, धौलपुर 31, जैसलमेर 31.2, करौली 30.4, बीकानेर 30.9 और फलौदी 30.6 डिग्री अधिकतम तापमान रहा.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 16, 2025, 08:09 IST
homerajasthan
सीमावर्ती जिलों में तो अभी अप्रैल जैसी गर्मी पड़ रही है. यहां बाड़मेर में पिछले कुछ दिनों से लगातार तापमान 30 डिग्री के पार दर्ज किया हो रहा है.