Jaipur Weather Update: जयपुर में बढ़ी ठंड, लगातार लुढ़क रहा पारा, जानें अपने जिले के मौसम का हाल
जयपुर. उत्तर भारत में सर्दी और कोहरे का दौर शुरू हो गया है. राजस्थान के कई जिलों में पारा लगातार गिरने लगा है. जिसके चलते दिन और रात के तापमान में कमी आने लगी है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मौसम मुख्यत शुष्क रहा. वहीं पश्चिम राजस्थान के गंगानगर में कहीं-कहीं पर घना कोहरा दर्ज किया गया. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाडमेर में 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 30 से 85 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
इधर, राजधानी जयपुर में भी धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ने लगा है, ग्रामीण क्षेत्र में सर्दी का असर अधिक है. शनिवार को जयपुर का अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस वहीं, न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में जयपुर शहर के तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी और सर्दी बढ़ेगी.
मुख्य जिलों का तापमान मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 31.4 डिग्री, भीलवाड़ा में 31.6 में डिग्री, जयपुर में 31.2 डिग्री, सीकर में 29.5 डिग्री, कोटा में 31.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 32.1 डिग्री, बाड़मेर में 33.8 डिग्री, जैसलमेर में 31.7 डिग्री, जोधपुर में 32.4 डिग्री, बीकानेर में 31.1 डिग्री, चूरू में 32.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 21.9 डिग्री, माउंट आबू में 19.4 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट की संभावना मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू जिले में घना/अति घना कोहरा छाने की संभावना है. इसके अलावा, इससे न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री गिरावट की संभावना है, जिसके चलते ठिठुरन और बढ़ने की उम्मीद है.
विभाग के अनुसार, आने वाले कुछ दिनों में राजस्थान के कई जिलों में घना कोहरा देखने को मिलेगा, जिससे विजिबिलिटी पर असर पड़ेगा और यातायात व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. दिन के समय मौसम साफ बना रहेगा, लेकिन शाम होते ही तापमान में गिरावट आएगी और हल्की ठंड महसूस की जाएगी. रात होते ही ठंड का स्तर और बढ़ेगा और हल्की ठिठुरन महसूस होगी.
इस बार पड़ेगी कड़ाके की ठंड मौसम विभाग के अनुसार इस बार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसके अलावा विभाग के अनुसार इन दिनों उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसका प्रभाव अप राजस्थान में दिखाई देने लगा है.
Tags: Jaipur news, Latest weather news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 17, 2024, 09:28 IST