Jaipur Weather Update: राजस्थान में इस साल ठंड तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड! IMD ने की भविष्यवाणी

जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. बुधवार को राज्य का मौसम मुख्यतः शुष्क रहा, किसी भी जिले में बारिश की गतिविधियां दर्ज नहीं की गई. मौसम विभाग के अनुसार सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.2 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री सेल्सियस सीकर में दर्ज किया गया. वहीं राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 55 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई. वहीं जयपुर का अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 20.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
जयपुर सहित संपूर्ण राजस्थान में मौसम में बदलाव के कारण ठंड का स्तर बढ़ने लगा है. राज्य का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री पर पहुंच चुका है. सुबह और देर शाम को हल्की ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर के अंत तक सर्दियां शुरू हो जाएगी. आमतौर पर दोपहर के समय अधिकांश जिलों का तापमान 30 डिग्री से ऊपर रहता है, लेकिन सूरज ढलने के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आती है, जिससे वातावरण में तेजी से ठंडक घुल जाती है.
मुख्य जिलों का तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गंगानगर में 39.6 डिग्री, जैसलमेर में 38.9 डिग्री, बाड़मेर में 38.6 डिग्री, चूरू में 38.5 डिग्री, जोधपुर में 37.5 डिग्री, पिलानी में 37.3 डिग्री, बीकानेर में 37 डिग्री, जयपुर में 36.8 डिग्री, अजमेर में 36.0 डिग्री, सीकर में 35.5 डिग्री, अलवर में 35.5 डिग्री, कोटा में 35 डिग्री,भीलवाड़ा में 34.5 डिग्री, चित्तौडगढ में 35.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
आगे मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगामौसम के केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दिनों में राजस्थान के अधिकांश जिलों का तापमान मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. विभाग के अनुसार आज और कल राजस्थान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा 19 अक्टूबर को आसमान साफ़ रहेगा. आगामी कुछ दिनों तक अधिकांश भागों में मौसम सामान्य रहेगा. विभाग के अनुसार राजस्थान के पूरी और पश्चिमी भाग के किसी भी जिले में बारिश की गतिविधियां दर्ज नहीं की जाएगी.
पहले तेज गर्मी, फिर भारी बारिश और अब कड़ाके की ठंडआपको बता दें कि मई और जून के समय में राजस्थान में भयंकर लू चली थी. इस बार इतनी तेज गर्मी पड़ी की बॉर्डर पर जवानों ने पापड़ सेके थे. गर्मी को लेकर कई जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया था. इसके बाद मानसून में बारिश भी आसमान से आफत की तरह बरसी थी. अब मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार सर्दियों भी परेशान करने वाली है. विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.
Tags: Local18, Mausam News, Weather news
FIRST PUBLISHED : October 17, 2024, 08:05 IST