Jaipur Weather Update: No chance of rain today, cold wave alert, cold will also increase

Agency: Rajasthan
Last Updated:February 06, 2025, 15:37 IST
Jaipur Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. वहीं, उत्तरी हवाओं के प्रभाव से आगामी 48 घंटो में न्यूनतम तापमानों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट…और पढ़ेंX
बीते 24 घंटे में राज्य के पूर्वी इलाकों में बारिश हुई.
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के बाद से असर दिख रहा है. बीते 24 घंटे में राज्य के पूर्वी इलाकों में बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, धौलपुर के सैपऊ में 6 मिमी, सरमथुरा में 3 मिमी, सीकर के नीमकाथाना में 2 मिमी, धौलपुर तहसील में 2 मिमी, राजाखेड़ा में 1 मिमी, धौलपुर के बाड़ी में 1 मिमी बारिश हुई. वहीं राज्य के कई शहरों में तेज सर्दी और घना कोहरा रहा. ऐसे में अब सर्दी का असर बढ़ने की संभावना है.
वहीं, बुधवार को पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. सर्वाधिक अधिकतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 29.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान फतेहपुर(सीकर) मे 3.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आद्रता की औसत मात्रा 30 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 25.3 डिग्री, जयपुर में 24.9 डिग्री, सीकर में 23.0 डिग्री, कोटा में 25.5 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 26.6 डिग्री, बाड़मेर में 28.7 डिग्री, जैसलमेर में 26.4 डिग्री, जोधपुर में 26.4 डिग्री, बीकानेर में 25.3 डिग्री, चूरू में 24.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 24.4 डिग्री और माउंट आबू में 20.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को जयपुर में 11.4 डिग्री, सीकर में 6.5 डिग्री, कोटा में 13.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.7 डिग्री, बाड़मेर में 12.3 डिग्री, जैसलमेर में 8.7 डिग्री, जोधपुर में 9.0 डिग्री, बीकानेर में 9.3 डिग्री, चूरू में 7.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 8.8 डिग्री और माउंट आबू में 4.4 सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार राज्य में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की प्रबल संभावना है. वहीं, उत्तरी हवाओं के प्रभाव से आगामी 48 घंटो में न्यूनतम तापमानों में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की भी संभावना है. इस दौरान शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं पर न्यूनतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तथा कहीं-कहीं पर शीतलहर दर्ज हो सकती है.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 06, 2025, 07:27 IST
homerajasthan
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर, बारिश के बाद सर्दी बढ़ने के आसार