Jaipur Weather Update: Orange alert for severe cold in Sikar and Churu, know what will be the weather in your district today
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का प्रकोप जारी है. प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. जिससे आम जन जीवन प्रभावित हो रहा है. लोग देरी से घर से निकल रहे हैं. शाम होते ही घरों में चले जाते हैं. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान चितौड़गढ, डूंगरपुर में 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 35 से 55 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 24.0 डिग्री, भीलवाड़ा में 23.4 में डिग्री, जयपुर में 23.4 डिग्री, सीकर में 22.5 डिग्री, कोटा में 23.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 26.7 डिग्री, बाड़मेर में 25.4 डिग्री, जैसलमेर में 22.7 डिग्री, जोधपुर में 25.7 डिग्री, बीकानेर में 21.2 डिग्री, चूरू में 21.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 22.2 डिग्री, माउंट आबू में 23.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को अजमेर में 9.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 6.6 में डिग्री, जयपुर में 8.6 डिग्री, सीकर में 2.8 डिग्री, कोटा में 7.6 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.4 डिग्री, बाड़मेर में 9.7 डिग्री, जैसलमेर में 7.1 डिग्री, जोधपुर में 11.4 डिग्री, बीकानेर में 5.0 डिग्री, चूरू में 1.8 डिग्री, श्री गंगानगर में 5.9 डिग्री, माउंट आबू में 3.8. डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट मौसम विभाग ने आज अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, नागौर और श्री गंगानगर में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा चूरू और सीकर में कड़ाके की सर्दी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों के बाद एक कमजोर पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने की सम्भावना है. राज्य में चल रहे शीतलहर व कहीं-कहीं अति शीतलहर का दौर आगामी 45 दिनों में भी जारी रहने की प्रबल संभावना है. 20 दिसम्बर से कोटा व भरतपुर संभाग में सुबह कहीं-कहीं पर घना कोहरा रहने की सम्भावना है. इसके अलावा आगामी एक सप्ताह राज्य में मौसम मुख्यतः शुष्क बने रहने की प्रबल संभावना है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather updates
FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 08:19 IST