Jaipur Weather Update: Rajasthan’s weather started changing, cold started increasing in the morning and evening, know how will be the weather of your district today

जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. बुधवार को राज्य का मौसम मुख्यतः शुष्क रहा, किसी भी जिले में बारिश की गतिविधियां दर्ज नहीं की गई. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 39.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा न्यूनतम तापमान 16.9 डिग्री सेल्सियस बारां में दर्ज किया गया.
इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 45 से 85 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई. इसके अलावा जयपुर में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस वहीं न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बढ़ने लगा ठंड का स्तरजयपुर सहित संपूर्ण राजस्थान में मौसम में बदलाव के कारण ठंड का स्तर बढ़ने लगा है. राज्य का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पर पहुंच चुका है. सुबह और देर शाम को हल्की ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार अक्टूबर के अंत तक सर्दियां शुरू हो जाएगी.
आमतौर पर दोपहर के समय अधिकांश जिलों का तापमान 30 डिग्री से ऊपर रहता है, लेकिन सूरज ढलने के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आती है, जिससे वातावरण में तेजी से ठंडक घुल जाती है.
मुख्य जिलों का तापमान ये रहा मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार श्रीगंगानगर में 39.4 डिग्री, जैसलमेर में 38.5 डिग्री, बाड़मेर में 38.4 डिग्री, चूर में 38.2 डिग्री0अलवर में 36.8 डिग्री, बीकानेर में 36.6डिग्री, जोधपुर में 36.2 डिग्री, सीकर में 36.5 डिग्री, जयपुर में 36.1 डिग्री, अजमेर में 36 डिग्री, कौटा में 35.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 34.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 35.4 डिग्री, माउंट आबू में 27.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
आगे मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा मौसम के केंद्र जयपुर के अनुसार आगामी दिनों में राजस्थान के अधिकांश जिलों का तापमान मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है. विभाग के अनुसार आज और कल राजस्थान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. इसके अलावा 19 अक्टूबर को आसमान साफ़ रहेगा.
आगामी कुछ दिनों तक अधिकांश भागों में मौसम सामान्य रहेगा. विभाग के अनुसार राजस्थान के पूरी और पश्चिमी भाग के किसी भी जिले में बारिश की गतिविधियां दर्ज नहीं की जाएगी.
पहले तेज गर्मी, फिर भारी बारिश और अब कड़ाके की ठंड आपको बता दें कि मई और जून के समय में राजस्थान में भयंकर लू चली थी. इस बार इतनी तेज गर्मी पड़ी की बॉर्डर पर जवानों ने पापड़ सेके थे. गर्मी को लेकर कई जिलों में अलर्ट भी जारी किया गया था. इसके बाद मानसून में बारिश भी आसमान से आफत की तरह बरसी थी. अब मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार सर्दियों भी परेशान करने वाली है.
विभाग के अनुसार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news, Weather Alert
FIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 07:01 IST