Jaipur Weather Update: Some relief from cold in Rajasthan, know how the weather will be today
जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. अधिकांश जिलों में ठंड ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. इन दिनों मौसम सामान्य बना हुआ है लेकिन दिसंबर के पहले हफ्ते में अचानक मौसम बदल सकता है, जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस फतेहपुर सीकर में दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 60 से 100 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 28.7 डिग्री, भीलवाड़ा में 28.0 में डिग्री, जयपुर में 28.2 डिग्री, सीकर में 28.0 डिग्री, कोटा में 28.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 29.9 डिग्री, बाड़मेर में 32.9 डिग्री, जैसलमेर में 32.4 डिग्री, जोधपुर में 31.0 डिग्री, बीकानेर में 30.9 डिग्री, चूरू में 29.8 डिग्री, श्रीगंगानगर में 29.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.
न्यूनतम तापमानों कोई विशेष असर नहींफिलहाल पहाड़ी इलाकों से आने वाली सर्द हवाओं की गति धीमी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः साफ रहने की उम्मीद है. हालांकि, तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, जिससे ठंड बढ़ने की उम्मीद है. वहीं, दिसंबर के पहले सप्ताह से कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी. मौसम विभाग ने इस बार पिछले सालों की तुलना में अधिक ठंड पड़ने को लेकर अलर्ट जारी किया है.
इस बार कड़ाके की पड़ेगी सर्दीमौसम विभाग के अनुसार इस बार राजस्थान में दिसंबर के मध्य से जनवरी तक कड़ाके की सर्दी रहने वाली है. इस बार पिछले कई सालों के मुकाबले अधिक ठंड रहेगी. वहीं सर्दी कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती है. इसके अलावा विभाग के अनुसार इन दिनों उत्तर भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय है, जिसका प्रभाव अप राजस्थान में दिखाई देने लगा है.
Tags: Bihar weather, Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : November 29, 2024, 08:40 IST