Jaipur Weather Update: The weather department made this prediction, know what the weather will be like in your district

Last Updated:February 10, 2025, 06:43 IST
Jaipur Weather Update:मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हवा चलने का दौर खत्म हो गया है. इससे पश्चिमी हवाओं के चलने से तापमान में बढोतरी से इस सप्ताह प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. X
पश्चिमी हवाओं के चलने से तापमान में बढोतरी से इस सप्ताह में मौसम शुष्क रहोगा.
हवाओं के प्रभाव बदलने से रविवार को भी दिन के तापमान में हल्की बढोतरी देखी गई, जिससे लोगों को सर्दी से राहत मिली. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान में अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहने और तापमान में बढोतरी होने की संभावना है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान भी आसमान साफ रहा और कई शहरों में तेज धूप खिली रही.
जयपुर में अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार रविवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. वहीं, राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 32.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 20 से 50 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को अजमेर में 28.8 डिग्री, जयपुर में 28.0 डिग्री, सीकर में 26.5 डिग्री, कोटा में 27.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 30.2 डिग्री, बाड़मेर में 32.9 डिग्री, जैसलमेर में 30.4 डिग्री, जोधपुर में 31.2 डिग्री, बीकानेर में 29.8 डिग्री, चूरू में 29.0 डिग्री, श्री गंगानगर में 27.3 डिग्री और माउंट आबू में 21.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहामौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार रविवार को जयपुर में 10.6 डिग्री, सीकर में 9.5 डिग्री, कोटा में 9.2 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.2 डिग्री, बाड़मेर में 12.8 डिग्री, जैसलमेर में 12.0 डिग्री, जोधपुर में 11.3 डिग्री, बीकानेर में 13.4 डिग्री, चूरू में 10.4 डिग्री और श्री गंगानगर में 9.7 डिग्री और माउंट आबू में 4.0 सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी हवा चलने का दौर खत्म हो गया है. इससे पश्चिमी हवाओं के चलने से तापमान में बढोतरी से इस सप्ताह प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. मौसम विभाग ने अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहने की भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि प्रदेश के कुछ इलाकों में आंशिक रूप से बादल जरूर छाए रहेंगे, जिससे हल्की सर्दी बनी रहेगी.
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 10, 2025, 06:43 IST
homerajasthan
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार राजस्थान में अगले पांच दिन मौसम शुष्क रहने और तापमान में बढोतरी होने की संभावना है. प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान भी आसमान साफ रहा और कई शहरों में तेज धूप खिली रही.