Jaipur Weather Update: लगातार 3 दिनों तक बदलेगा मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना
जयपुर:- राजधानी जयपुर सहित राजस्थान में हल्की बारिश का दौर जारी है. सबसे ज्यादा बारिश पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को सबसे ज्यादा बारिश सुजानगढ़, चूरू में दर्ज की गई, जहां पर 47 एमएम बारिश हुई. इसके अलावा राज्य का सर्वाधिक तापमान जालौर का 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि संगरिया, हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
जयपुर में हुई बारिश पश्चिमी विक्षोभ के असर से जयपुर में भी मौसम में बदलाव का दौर जारी है. यहां पर सुबह तेज धूप खिली और दोपहर बाद अचानक बादल छा गए. शाम से रात तक कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. इस दौरान विद्याधर नगर, मुरलीपुरा, सीकर रोड, झोटवाड़ा, सांगानेर, मानसरोवर, आगरा रोड सहित आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई. मौसम में आए इस बदलाव के कारण दिन का तापमान 1.5 और रात का 1.6 डिग्री लुढ़क गया. जयपुर का अधिकतम तापमान 34.9 और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग ने आज बारा, कोटा, बूंदी, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. इस अलर्ट के अनुसार, इन जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है. इसके बाद आज कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें:- Navratri 2024: आज अष्टमी और नवमी का शुभ मुहूर्त, कितने बजे करें कन्या पूजन? पंडित जी ने बताया सबकुछ
आगामी दिनों में इन जिलों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 3 दिन तक राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. इस विक्षोभ के कारण बारिश होगी और मौसम में ठंडक रहेगी. 12 अक्टूबर यानी कल कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं 13 अक्टूबर को कोटा, उदयपुर और अजमेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 14, 15 और 16 को मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.
Tags: Jaipur news, Local18, Weather news
FIRST PUBLISHED : October 11, 2024, 08:15 IST