Jaipur Weather Update : राजस्थान में सर्दी का सितम जारी, IMD ने जताई मावठ की संभावना, जानें आज का मौसम

जयपुर. राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है. आने वाले दिनों में सर्द हवाओं की मार और तेज होने की संभावना है. कड़ाके की सर्दी ने जनजीवन को पूरी तरह से अस्त व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को राज्य में मौसम शुष्क रहा. राज्य में अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 29.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 25 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 24.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 25.5 में डिग्री, जयपुर में 22.0 डिग्री, सीकर में 22.3 डिग्री, कोटा में 25.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 28.0 डिग्री, बाड़मेर में 25.6 डिग्री, जैसलमेर में 22.2 डिग्री, जोधपुर में 25.3 डिग्री, बीकानेर में 21.4 डिग्री, चूरू में 23.0 डिग्री, श्री गंगानगर में 21.3 डिग्री, माउंट आबू में 20.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.
मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान ये रहा मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को अजमेर में 8.6 डिग्री, भीलवाड़ा में 6.6 में डिग्री, जयपुर में 9.0 डिग्री, सीकर में 7.3 डिग्री, कोटा में 8.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 7.7 डिग्री, बाड़मेर में 10.5 डिग्री, जैसलमेर में 7.2 डिग्री, जोधपुर में 12.2 डिग्री, बीकानेर में 4.8 डिग्री, चूरू में 3.5 डिग्री, श्री गंगानगर में 5.0 डिग्री, माउंट आबू में 2.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
मौसम विभाग का अलर्ट मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में दिसंबर के आखिरी सप्ताह में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है. 25 दिसंबर को दक्षिण-पूर्वी राजस्थान, जबकि 26 27 दिसंबर को उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर भरतपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश हो सकती है. वही न्यूनतम तापमान में आगामी 48 घंटो में हल्की गिरावट होने की संभावना तथा राज्य में चल रहे कहीं-कहीं शीतलहर का दौर आगामी 3 से 4 दिन जारी रहने की संभावना है.
इन जिलों में आज अलर्ट मौसम विभाग ने बताया अजमेर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा शेखावाटी क्षेत्र सीकर और चूरू में तेज सर्दी और अति शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 20, 2024, 09:54 IST