Jaipur Woman Thief: रात होते ही SUV में चढ़ जाती थी महिला, ड्राइवर को करती थी ऐसे इशारे, जहां से गुजरती वहां मचा देती कोहराम!

Last Updated:March 25, 2025, 12:31 IST
राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है, जो रात के समय चोरी करने एसयूवी से निकलता था. इस गिरोह को एक महिला लीड करती थी. इनका काम था आधी रात दुकानों और फैक्ट्रियों के ताले तोड़कर चोरी करना.
साथियों के साथ रात में दुकानों-फैक्ट्रियों के तोड़ती थी ताले (इमेज- फाइल फोटो)
बीते कुछ समय से जयपुर ग्रामीण के किशनगढ़-रेनवाल इलाके में रात के समय चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई थीं. पुलिस लगातार इन मामलों पर रोक लगाने के लिए प्रयास कर रही थी लेकिन चोर हाथ नहीं लग रहे थे. ऐसे में पुलिस ने बेहद सतर्कता से अभियान चलाया और आखिरकार गिरोह उनके हाथ आ ही गया. पुलिस ने गिरोह को पकड़ लिया और उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद किया. पुलिस को गिरोह के पास से साढ़े चार लाख का चोरी का सामान मिला है.
इस गिरोह की सरगना एक महिला निकली. अपने तीन अन्य साथियों के साथ महिला देर रात एसयूवी में सवार होकर चोरी के लिए निकलती थी. जिस इलाके से एसयूवी गुजरती, वहां दुकानों और फैक्टरियों के ताले तोड़ कर चोरी की जाती. दुकानों से तांबा, बैटरियां और कबाड़ का सामान चुराया जाता था. इस क्राइम में एक साथी बाइक से भी सवार होकर घूमता था. बाकी एसयूवी में चलते थे. पुलिस ने दोनों ही गाड़ियों को जब्त कर लिया है.
लगातार हो रही थी एक जैसी चोरियांमामले की जानकारी देते हुए जयपुर ग्रामीण एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ समय से इलाके में एक स्टाइल में ही चोरी की कई घटनाएं हुई थी. चोर दुकानों और फैक्ट्रियों से इन्वर्टर, बैटरी, सीसीटीवी आदि चुरा लेते थे. इसके अलावा स्क्रैप का सामान चुराया जाता था. एक के बाद एक ऐसे कई मामले सामने आने के बाद पुलिस ने टीम का गठन किया और इलाके पर नजर रखने लगे. गलियों के सीसीटीवी खंगाले गया जिसमें एसयूवी पर उनकी नजर पड़ी. इसके बाद ही उन्होंने आरोपियों को चिन्हित किया.
महिला निकली लीडरइस गिरोह का एक सदस्य दिन के समय बाइक से रेकी करता था. इसके बाद रात को एसयूवी पर बैठकर गिरोह चोरी के लिए निकलता था. गिरोह चोरी का सारा सामान कबाड़ी वाले को बेच देता था. एक दिन में गिरोह कई दुकानों और फैक्ट्रियों को निशाना बनाता था. इसके बाद अपनी जगह बदल लेता था. गिरोह की लीडर की पहचान लक्ष्मा के तौर पर हुई जो अपने साथियों को सारे दिशा-निर्देश देती थी. महिला होने की वजह से पकड़े जाने की स्थिति में वो सबका बचाव कर लेती थी. लेकिन आखिरकार पुलिस ने उसे दबोच ही लिया.
First Published :
March 25, 2025, 12:31 IST
homerajasthan
रात होते ही SUV में चढ़ जाती थी महिला, जहां से गुजरती वहां मचा देती कोहराम!